Getting your Trinity Audio player ready...
|
29 अगस्त को मनाया जाएगा हॉकी खेल दिवस। क्रीड़ा अधिकारी सुनील
पत्रकार- धनन्जय विश्वकर्मा
जौनपुर/शाहगंज
जिला खेल कार्यालय इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धीकपुर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जिला खेल कार्यालय जौनपुर के तत्वावधान में दिनांक 29 अगस्त, 2021 को मेजर स्व0 ध्यान चंद जी विश्व विख्यात हॉकी खिलाड़ी के जन्मदिवस को खेल दिवस के रूप में मनाते हुए 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 8:00 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धीकपुर के खेल मैदान में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जो अपने स्कूल कॉलेज के पैड पर अपने प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित जन्मतिथि के साथ स्टेडियम आएंगे । प्रतियोगिता में प्रविष्टि निशुल्क है तथा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आए खिलाड़ियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। विजेता एवं उपविजेता टीमों को खेल विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी सुनील कुमार, उप क्रीड़ा अधिकारी, जौनपुर द्वारा दी गई है।