Getting your Trinity Audio player ready...
|
पॉक्सो एक्ट वांछित गिरफ्तार
पत्रकार- धनन्जय विश्वकर्मा
जौनपुर/शाहगंज
पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों /वाछित अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत उ0नि0 बृजेश कुमार मय हमराह का0 अली अहमद द्वारा वाछिंत अभियुक्त के खिलाफ दबिश डालकर मुखबिर कि खास सूचना पर अभियुक्त रुदल सोनकर उर्फ राहुल उम्र 22 वर्ष पुत्र प्यारे सोनकर निवासी कोहड़ा थाना सरायख्वाजा जौनपुर जिसके उपर धारा 363/366/376 थाना सरायख्वाजा जौनपुर मे दर्ज है।सोमवार सुबह कुतुपुर तिराहा थाना सरायख्वाजा जौनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया है।