Getting your Trinity Audio player ready...
|
पशु को मार कर किया लहू लुहान। चुनावी रंजिश
पत्रकार- रुद्र प्रताप यादव
खेतासराय
मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए गोरक्षा अभियान चकना चूर नज़र आ रहा है। जौनपुर जिले के सभी गाँव में पशुओं को पालन के लिए पशु आवास दिया गया है। वहीं सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव में एक पशु पालक मधुमालती पत्नी रामचेत की गाय आधीरात में गले से (फंदा)मोहड़ी निकाल कर घर के अगल-बगल घूमने लगी। इसकी जानकारी मधुमालती को हुई तो गाय को पकड़ने लगी लेकिन गाय भाग कर पड़ोसी पप्पू गौतम पुत्र हरिलाल गौतम के घर चली गई। पप्पू गौतम से मधुमालती का पुरानी चुनावी रंजिश थी। मौका पाकर पप्पू ने सारा गुस्सा गाय पर उतारा, लाठी-डंडे से मारकर लहू-लुहान कर दिया। मौके पर मधुमालती ने गाय को मारते देखकर आपत्ति जताई तो पप्पू गौतम ने भद्दी भद्दी गालिया देने लगा। मधुमालती के परिजनों ने रात में ही गाय को उठाकर अपने घर लाए और उपचार कर रहे हैं। सुबह थाना सरायख्वाजा में एफआईआर दर्ज कराई। थाना अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर मामले का छानबीन कर रहे हैं।