Getting your Trinity Audio player ready...
|
भाजपा को बूथ लेवल पर मोहनलालगंज में मजबूत करना हमारी प्राथमिकता-अमरेश कुमार।
आर एल पाण्डेय
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के 176-मोहनलालगंज विधानसभा से पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष (पारख महासंघ) अमरेश कुमार ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ पांच मिनट का मौन रहकर बाबू कल्याण सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुये कहा कि जिस प्रकार से राष्ट्रहित में बिना विलम्ब किये जिस निर्भीकता से वो निर्णय लेते थे वो आज के युवा नेताओं के लिये प्रेरणा का विषय है और हमारे लिये यह गौरव का विषय है कि हमने 1993 में बाबू जी कल्याण सिंह के नेतृत्व मे ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी वह जिस प्रकार से राष्ट्र एवं संस्कृति को पद से ऊपर रखकर जिस प्रकार से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते थे वह हमारे लिये प्रेरणा का विषय है और जैसा कि बाबू कल्याण सिंह का राम मंदिर का सपना था उसे हमारी पार्टी ने साकार करके दिखा दिया और मोहनलालगंज के विकास पर बोले कि यहाँ केन्द्र सरकार की योजनाओं के अलावा विधायक निधि से किसी भी प्रकार का कार्य नही हुआ और बताया कि वर्तमान में समाजवादी पार्टी के विधायक द्वारा सरकार की छवि को धूमिल करने के काम किया जा रहा है और प्रदेश सरकार के द्वारा जिस प्रकार से कोरोना काल में आमजनमानस को राशन वितरण एवं महिलाओं को पांच-पांच सौ रूपये डीबीटीएल के माध्यम से दिया गया और हमने क्षेत्र की जनता को स्वयं कैम्प लगाकर प्रदेश सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया गया।