तीस लाख की झूमर और मास्ट लाइट से जगमग होगा जीयनपुर का कोना कोना चेयरमैन हरिशंकर यादव जीयनपुर को बनाएंगे दूसरा नोएडा चेयरमैन ने लिया संकल्प

Getting your Trinity Audio player ready...

तीस लाख की झूमर और मास्ट लाइट से जगमग होगा जीयनपुर का कोना कोना

 

चेयरमैन हरिशंकर यादव जीयनपुर को बनाएंगे दूसरा नोएडा

चेयरमैन ने लिया संकल्प

 

 

आज़मगढ़।

 

रिपोर्ट: नीतीश जायसवाल आजमगढ़

 

बाजार खास वार्ड से शुरू हुआ लाइट लगाने का काम।

 

प्रत्येक वार्ड में हिस्सेदारी के मुताबिक लगेगी झूमर।

 

आजमगढ़: जनपद ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में आर्थिक अर्जन के मामले में 1980 से लेकर 2000 तक अव्वल रही नगर पंचायत जीयनपुर पिछले एक दशक से आर्थिक संकट से गुजर रही है।

 

कभी खुद के स्रोतों से प्राप्त अर्थ से नगर की व्यवस्था चाक-चौबंद रहती थी। सरकार से मिलने वाली आर्थिक मदद से नगर जगमगाता था।

 

कुछ दशक पूर्व नगर में प्रकाश का मामला हो या नालियों की साफ-सफाई, सड़क निर्माण का मामला रहा हो या मरम्मत जनपद में सबसे अग्रणी रही टाउन एरिया जीयनपुर। नतीजन सबसे पहले जनपद की इस नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ।

 

पिछले दो दशक से हाट बाजार और टैक्सी स्टैंड की नीलामी समाप्त हुई तो आय का बड़ा श्रोत चला गया। गृह कर की निराशाजनक वसूली और कोरोनाकाल मे सरकार द्वारा बजट में की गई कटौती से नगर के विकास का पहिया तो पूरी तरह से धस ही गया, बिजली पानी और साफ-सफाई जैसे मूलभूत काम भी अवरुद्ध हो गए। जिसके चलते नगर की साफ-सफाई, नालियों की मरम्मत, नई नालियों का निर्माण और प्रकाश की व्यवस्था चौपट हो गई ।

 

आर्थिक संकटों के बीच चेयरमैन हरिशंकर यादव ने कई अन्य संसाधनों से तीस लाख रूपए की व्यवस्था कर नगर के मुख्य मार्गो सहित बार्डों और गलियों को जगमग करने के लिए झूमर एवं मास्ट लाइट लगवाना प्रारंभ कर दिया है।

 

चेयरमैन हरिशंकर यादव ने बताया कि आर्थिक अभाव के बावजूद मैंने नगर को जगमग करने का संकल्प लिया है। जिसके तहत तीस लाख रुपए की लाइटें लगनी शुरू हो गई है। नगर के 11 वार्ड में बराबर हिस्सेदारी के मुताबिक झूमर लाइट और मास्ट लाइट लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *