Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर: सिरकोनी ब्लाक के माधोपट्टी गांव स्थित राम जानकी मंदिर में सावन माह के पहले दिन से अनवरत अखंड ऊं नम: शिवाय का जाप 24 घंटे चल रहा था।जिसका समापन 23 अगस्त सोमवार को हवन पूजन कर विशाल भंडारे के साथ हुआ।
मंदिर के पुजारी पप्पू व बाबा अशोक कुमार सिंह के तत्वाधान में चल रहे इस पूजन में गोधना, गद्दीपुर, माधोपट्टी,चकताली, कचगाव बाजार, गोपीपुर,धनेजा, सलखापुर ,परियावा ,आदि गांवों की महिलाएं व पुरुष सहयोग कर प्रसाद ग्रहण किया। माधोपट्टी गांव के मास्टर राजीव रतन सिंह ने बताया कि यह आयोजन कई वर्षों से सावन माह के महीने में किया जा रहा है, इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है, और आपस में भाईचारा बढ़ता है।आज इस भंडारे में दूर दराज से हजारो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।आए हुए सभी भक्त गणों का आभार एवं धन्यवाद समाजसेवी मुकेश सिंह ने प्रकट किया। इस मौके पर मास्टर सुनील सिंह,नेता राहुल सिंह सोलंकी, लालू सिंह,मुकेश सिंह, कामेश्वर सिंह,पेपर आकर ध्रुव सिंह, भोनू यादव, अवधेश मिश्रा, सूर्य प्रताप प्रजापति, मनोज यादव,राहुल यादव ,अखंड यादव,फूलचंद यादव, रामसियावन,आकाश, विकास, दीपक सिंह, पुनीत सिंह, अमित, कल्लू प्रजापति, बनवीर सिंह, प्रधान प्रतिनिधिअखिलेंद्र सिंह गोपीपुर, सुनील सिंह गोधना,नवरत्न सिंह, उपेंद्र सिंह,ज्योतिषाचार्य शशांक सिंह सोलंकी,व वदेश सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।