लोक गायिका मालिनी अवस्थी के थीम सांग से राष्ट्रपति के आगमन पे होगा स्वागत

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या(संवाददाता) सुरेंद्र कुमार। अयोध्या की रामनगरी में 29 अगस्त को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या आगमन पर जन जन के प्रभु राम के नाम की ध्वनि से स्वागत किया जाएगा। जिसके लिए मशहूर गीतकार मालिनी अवस्थी अयोध्या के हैरिटेज स्थानों पर इस सॉन्ग की थीम को तैयार कर रही है। मशहूर गीतकार मालिनी अवस्थी ने कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर भारतवर्ष के एक एक व्यक्ति के हृदय में अनंत काल से है आज उसका प्रत्यक्ष मंदिर बनने जा रहा है इसकी कितनी प्रसन्नता है यह बताया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं उनमें से हूं जो राम मंदिर की प्रतिदिन प्रतीक्षा करती रही हूं और जिस दिन यह घोषणा हुआ उस दिन अयोध्या में थी। मैं यही कह सकती हूं कि हर सनातन आस्था वाले हर भारतीय व हिंदू के लिए विश्व के किसी भी कोने में हो उसके लिए अत्यंत सुखद का क्षण है। जो सुख की प्राप्ति हमारे पूर्वज अपने जीवन काल में नहीं देख पाए आज उसके हम साक्षी बनेंगे इसके लिए हम सर्वोच्च न्यायालय व केंद्र सरकार का बहुत ही आभार व्यक्त करना चाहती हूं।उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को होने वाले रामायण कांक्लेव का उद्घाटन माननीय राष्ट्रपति महोदय करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। उसी के लिए आज एक थीम सॉन्ग मैं यहां पर रिकॉर्ड कर रही हूं। दरसअल अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और अब पूरे देश में राम मय वातावरण तैयार करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी प्रयास को लेकर 01 अगस्त से प्रारंभ हो रहे रामायण कांक्लेव का आयोजन प्रदेश के 16 जनपदों में किए जाने की तैयारी है जिसका उद्घाटन अयोध्या से होगा जिसका अलौकिक रामामय दृश्य देखने को मिलेगा‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *