सपा पदाधिकारियो के मुताबिक समाजवादी पार्टी की ओर लोगों में बढ़ रहा रुझान

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(डा.अजय तिवारी जिला संवाददाता) इस समाजवादी पार्टी को लेकर लोगों में रुझान बढ़ रहा है।इसी क्रम में आज दर्जन भर से ज्यादा बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। समाजवादी पार्टी ने इसे एक बेहतरीन कदम बताते हुए कहा है कि आने वाला दिन समाजवादी पार्टी का है। पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव के नेतृत्व में आज दर्जन भर से ज्यादा बसपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की नीतियों व रीतियों पर भरोसा जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि आम जनता का समाजवादी पार्टी की तरफ रुझान बढ़ रहा है अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए गए विकास कार्य जनता आज भी याद कर रही है। आज समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने पार्टी ज्वाइन कर रहे लोगों का स्वागत करते हुए कहा समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ताओं का हमेशा सम्मान होता है हमारी पार्टी में कोई भेदभाव नहीं होता। उन्होंने शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान बढ़ाने का भरोसा दिलाया। श्री यादव ने कहा आज जो साथी बहुजन समाज पार्टी छोड़ के समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं यह सभी अखिलेश यादव द्वारा किए गए जनहित कार्यों से पूरी तरीके से प्रभावित हैं। जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि शामिल होने वाले लोगों का पार्टी कार्यालय पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता ओपी पासवान ने किया। कार्यक्रम का आयोजन शिव शंकर रावत शिवा ने किया। सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार आज पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से  वीरेंद्र कुमार, सर्वजीत पासवान, कुणाल पासवान, अंकित कुमार पासवान, राजपाल पासवान, उदय प्रकाश पासवान, अनंतराम पासवान, सालिकराम कोरी, लालजी कोरी, मनोज कुमार पासवान, रोशन लाल गौतम, पारसनाथ कोरी, विजय बाल्मिकी, प्रदीप रावत आदि रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह ‘अनूप’, छोटे लाल यादव, सतीश यादव, मंजीत यादव, देशराज यादव, जिला पंचायत सदस्यगण नागेंद्र यादव, सियाराम निषाद, राजा मान सिंह, अजय रावत, अतुल यादव, राम रूप फैजाबादी, सोनाली रावत, रेनू रावत आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *