Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पंजिका का अवलोकन किया गया और कहा कि समय से भूलेख की नकल उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखागार में बस्ते खुलवाकर रिकार्ड चेक किया और रिकार्ड की साफ–सफाई व व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी को निर्देश दिया कि अभिलेखागार में सी.सी.टी.वी लगाया जाए । राजस्व अभिलेखागार में लगे हुए अग्निशमन यंत्र को भी देखा और कहा कि नियमित रूप जाँच करते रहे, ताकि अपरिहार्य परिस्थिति में अग्निशमन यंत्र का उपयोग किया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश एवं अपर जिलाधिकारी भू राजस्व की अध्यक्षता में टीम बनाई गई है जो रिकॉर्ड को व्यवस्थित ढंग से रखना सुनिश्चित करेंगे।