Getting your Trinity Audio player ready...
|
*थाना कलान की पुलिस टीम ने शातिर चोर किया गिरफ्तार*
( उमाकान्त श्रीवास्तव )
शाहजहाँपुर : – – पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी जलालाबाद मस्सा सिह के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के चलते बुधवार को थाना कलान पुलिस टीम प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने उप निरीक्षक मोहम्मद आरिफ के अलावा आरक्षियों के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर जनपद बदायूं के थाना उसावां के गाँव रते नगला निवासी राकेश यादव कोक्षेत्र के ग्राम इकौना शिवपुरी से ऐल्युमीनियम बिजली के तार जिसका बजन करीब डेढ़ कुन्तल तथा कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई जाती है के साथ गिरफ्तार किया गया । तथा इसके गाँव का साथी शिवदेव उर्फ सुखदेव उर्फ करू मौके का फायदा उठाकर भाग गया । आरोपी राकेश ने पूछताछ में बताया कि बरामद ऐल्युमीनियम के तार को अपने भाई शिवदेव उर्फ सुखदेव उर्फ करू के साथ मिलकर ग्राम इकौना शिवपुरी से उसावां की तरफ जाने वाले विद्युत पोल से काटा था ।
थाना कलान पुलिस ने विद्युत अधिनियम का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है। तथा भागे हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दविशें दी जा रही हैं ।