Getting your Trinity Audio player ready...
|
( उमाकान्त श्रीवास्तव )
शाहजहाँपुर : – – जिला गंगा समिति के निर्देशन में वनविभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में गंगा का संरक्षण एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास क्षेत्र मिर्जापुर के गंगा ग्राम दोषपुर थोक में ऐथलेटिक का आयोजन किया गया । जिसमें 400 मीटर दौड़ व लम्बी कूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम दोषपुर थोक एवं निकटवर्ती गाँवोँ के युवाओं ने भाग लिया ।
दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनूप यादव , द्वितीय शिवपाल सिंह एवं तृतीय स्थान शोभित अवस्थी ने प्राप्त किया । तथा लम्बी कूद में प्रथम स्थान अनूप यादव , द्वितीय स्थान रितिक प्रताप सिंह एवं तृतीय स्थान रूपेश सिंह ने प्राप्त किया। विजयी हुये प्रतिभागियों को वन रक्षक सत्यपाल एवं जिला परियोजना अधिकारी ( नमामि गंगे ) विनय कुमार सक्सेना ने पुरस्कृत करते हुए कहा कि उक्त खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन नमामि गंगे परियोजना से किया जा रहा है । जिससे कि गंगा के संरक्षण में युवाओं का अधिकतम योगदान रहे एवँ माँ गंगा की निर्मलता व अविरलता को निरन्तर बढ़ाया जा सके। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राममोहन , सुरजीत, आशीष यादव , गंगा दूत कौशल , प्रदीप व ग्रामवासियों का सहयोग रहा।