Getting your Trinity Audio player ready...
|
आर एल पाण्डेय
लखनऊ। ममता हैल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के द्वारा कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुये “कोविड रिस्पांस इनिशिएटिव” के अंतर्गत प्रबंधन व बचाव सामग्री मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी गई । इस मौके पर ममता के सहायक निदेशक डॉ काजी नजमुद्दीन ने बताया की यह सामाग्री गिव टू एशिया एवं फ्रंटलाइन एड्स के सहयोग से दी जा रही है, जिसमे आक्सीजन सिलिंडर , और आक्सीजन कन्सेंट्रेटर, पल्स आक्सीमीटर, थर्मोस्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, एन-95 मास्क व सर्जिकल मास्क और सर्जिकल ग्लोव्स प्रमुख हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने सामाग्री प्राप्त करते हुये ममता संस्था को धन्यवाद देते हुये भविष्य मे भी कोविड व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किए जा रहे प्रयासों की अपेक्षा की है । इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के चौधरी, उप मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मिलिंद वर्धन, जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी योगेश रघुवंशी ममता संस्था के सहायक निदेशक डॉ काजी नजमुद्दीन, सीनियर प्रोग्राम मैनेजर वित्त एवं प्रबंधन मनीष त्रिपाठी, प्रोग्राम ऑफिसर क्षमाशील वर्मा, ऑपरेशन लीड सुभाष श्रीवास्तवा, ऑपरेशन लीड सुनील नायर आदि उपस्थित रहें।