शांति के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा :प्रेम रावत

Getting your Trinity Audio player ready...
हरदोई ।कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में आज जागृति कार्यक्रम के माध्यम से शांति संदेश का कार्यक्रम वीडियो के माध्यम से किया गया कार्यक्रम में विश्व शांति दूत प्रेम रावत जी ने बताया कि मानना और जानना यह दो अलग विषय हैं  भगवान को मानते हो या जानते हो भगवान को जाना जा सकता है क्योंकि वह आप के सबसे नजदीक आपके हृदय में बसता है अगर आपने उसको जान लिया तो फिर मानने का कोई मतलब नहीं ।कुछ लोग भगवान को इतना मानते हैं इतना मानते हैं कि वह समझते हैं कि वह जानते हैं पर वह जानते नहीं भगवान जहां बसता है वहां दया है प्रेम है करुणा है शांति है आनंद है और वह सब आपके अंदर मौजूद है अगर आपके जीवन में शांति नहीं है तो आपका जीवन अधूरा है भगवान को जाना जा सकता है जो लोग मानते हैं उसी के कारण आज विश्व में अशांति फैली हुई है क्योंकि वे यह मानते हैं कि सब के भगवान अलग-अलग है और हमारा भगवान सबसे अच्छा है लेकिन यह नहीं मालूम इस सबके हृदय में एक ही भगवान का वास है।
जिस शांति की हम तलाश कर रहे हैं, वह शांति हमारे अंदर है। जब मनुष्य उस शांति का अनुभव करने लगता है और वह जान लेता है कि “ये मेरी प्रकृति है, मैं ये हूं!” फिर किसी चीज को बदलने की जरूरत नहीं है।
इस मौके पर यतीश कुमार सक्सेना ने टाइम लेस टुडे के बारे में श्रोताओं को विस्तार से बताया उन्होंने श्रोताओं को बताया टाइमलेस टुडे के ऐप को डाउनलोड कर फ्री कार्यक्रमों के वीडियो और सब्सक्रिप्शन  के साथ-साथ लाइव इवेंट भी देख सकते हैं श्री सक्सेना ने प्रेम रावत यूट्यूब चैनल की भी जानकारी दी उन्होंने कहा कि यदि आप और अधिक जानना चाहते हैं तो आप डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट प्रेमरावत डॉट कॉम पर सर्च कर प्रेम के बारे में और अधिक जान सकते हैं तथा उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं मानवता के कार्यों की भी जानकारी ले सकते हैं। इस मौके पर सुशील कुमार श्रीवास्तव और मनोज कुमार गुप्ता समेत होमगार्ड के अधिकारी जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *