Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या) कायस्थ सेवा समाज के तत्वावधान में आर0एस0डी0डी0 इण्टर कालेज, सोहावल सलोनी, अयोध्या में मिशन वीरांगना के अन्तर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन में छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ब्लैक बेल्ट अंकुर श्रीवास्तव ने द्वारा दिया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव एवं कालेज के प्रबंधक अजय कुमार वर्मा ने किया।इस मौके पर विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में छात्राओं को मानसिक तथा शारीरिक रूप से मजबूत बनने के लिए तथा आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण जरूर लेना चाहिए।वही इसी कडी़ मे महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि मार्शल आर्ट प्रसिद्ध तरीका है जिससे किसी से अपने आपको कुशलता से आक्रमण की स्थित में बचाया जा सकता है।इस मौके पर कोषाध्यक्ष के0 सी0 श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ सेवा समाज आगे भी इसी तरह से मिशन वीरांगना कार्यक्रम का आयोजन जनपद में विभिन्न स्थानों पर करता रहेगा।इस कार्यक्रम का कुशल संचालन विनय श्रीवास्तव ने किया।प्रशिक्षक अंकुर श्रीवास्तव ने सभी छात्राओं को प्रशिक्षण लेने के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह सभी को मार्शल आर्ट का बेहतरीन प्रशिक्षण देने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर गतिविधि प्रभारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कायस्थ सेवा समाज महिलाओं को आत्मरक्षा के उपयोग को समझाने के लिए हर सम्भव कोशिश करेगा जिसकी मिशन वीरांगना पहली कड़ी है।