प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर कोविड का टीका लगाने के लिए लम्बी कतार का करना पड़ता है सामना

Getting your Trinity Audio player ready...

कोविड का टीका लगाने के लिए लंबी कतार का करना पड़ता है सामना

जौनपुर/शाहगंज
पत्रकार- धनन्जयविश्वकर्मा

विकास खण्ड शाहगंज (सोंधी) क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सोधी में क्षेत्र से आए हुए, लोगों ने कोविड-19 इंजेक्शन लगवाने के लिए कतार बद्ध महिला व पुरुष को कोविड-19 टीका का इंजेक्शन लगवा रहे हैं। इंजेक्शन वार्ड के बाहर लोगों की काफी लंबी लाइन लगी रहती है।

सी एच ओ दिनेश का कहना है कि तकनीकी समस्या इंटरनेट बराबर नहीं चलने पर लोगों को कुछ समय तक इंतजार करना पड़ जाता है। जिससे कतार कम नहीं हो रही है। वहीं राहुल यादव बीएचडब्ल्यू ने लोगों की मदद करते हुए कहा, कि जिन लोगों का cowin वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। उनका भी हम स्वयं रजिस्ट्रेशन करा कर ही टीकाकरण कराएंगे। हमारा पूरा प्रयास है, कि कोई टीका से वंचित न रह जाए और बताया कि 80% प्रतिदिन लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर आते हैं, बाकी 20% लोगों का रजिस्ट्रेशन यहां करना पड़ता है। और यहां पर लगभग 400 टीका प्रतिदिन लगाया जाता है। स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए खेतासराय थाना अध्यक्ष के हमराही सभाजीत यादव हवलदार व मनोज कुमार यादव अन्य लोग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति कतार की व्यवस्था को बिगाड़ ना सके, और टीकाकरण में सहयोग किसी भी प्रकार का धांधली ना हो।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी में केवल स्वास्थ कर्मियों के ही पास मास्क लगा मिला बाकी किसी के पास भी मास्क नही था और सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खूब उड़ाता देखा गया। कम्प्यूटर ऑपरेटर शैलेश, वार्ड बॉय गंगा पाल, बीएच नूरी मौर्य मूर्ता मौर्या, सी एच ओ दिनेश कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *