Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयूब बेग, धुरियापार।
इस समय कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए किए जा रहे टीकाकरण में अव्यवस्था के कारण आमजन को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टीकाकरण के लिए प्राथमिक चिकित्सालयों पर आए दिन भीड़ भाड़ रहा रहा है। एक समय जब ऑनलाइन टीकाकरण किया जा रहा था तो उतने ही लोग सेंटर पर पहुंचते थे जितनों का पंजिकरण हुआ रहता लेकिन जब से ऑनलाइन टीकाकरण की जगह ऑल साइट रजिस्ट्रेशन दी गई है तो तब से सैकड़ों की संख्या में लोग टीकाकरण सेंटर पर पहुंच रहे हैं और उनमें से अधिकांश बिना टीकाकरण के वापस लौट आ रहे है। उरुवा क्षेत्र के ग्राम सभा रुकुनपुर के बौरडीह में शुक्रवार को टीकाकरण का आयोजन कराया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग टीकाकरण सेंटर पर पहुंचे। वहां अव्यवस्था का आलम यह था कि कोई भी मास्क लगाकर और सामाजिक दूरी बनाए नहीं था। प्रभावती, सुगना देवी,गीता देवी, रामावती,हरिप्रसाद, शुभम, रामदीन, असलम खान अच्छेलाल, देवीदयाल, अरमान खान,आदि लोगों का कहना है कि हम लोग सुबह से ही टीकाकरण सेंटर पर लाइन लगा कर खड़े है लेकिन अभी तक हम लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया है।