Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरदोई।पीड़ित को त्वरित पर न्याय मिल जाए तो उसे उच्चाधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए लिए पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाया जाएगा व अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें नवागत कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र ने शाहाबाद कोतवाली का प्रभार संभालने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।
नवागत कोतवाल एस के मिश्र ने बताया कि क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने के लिए सभी चौकी इंचार्जो, उपनिरीक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।कहा कि पीड़ित को थाने पर ही उचित न्याय मिले। इसको लेकर चौकी इंचार्जो को निर्देश दिए गए हैं कि वह पहले चौकी स्तर पर ही पीड़ितों की हर सम्भव मदद करें। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते ही पीड़ित को न्याय मिलेगा तो जनता के दिल में पुलिस के प्रति भरोसा उत्पन्न होगा। महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार के साथ-साथ पुलिस के उच्चाधिकारियों की प्राथमिकता में शामिल है, मेरे कोतवाली क्षेत्र में कोई ऐसी घटना न घटे इसको लेकर मेरा पूरा प्रयास रहेगा। महिला की सुरक्षा और उनके स्वाभिमान को लेकर कोतवाली पुलिस उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी। कोतवाल ने कहा कि व्यापार मंडल के लोगों को बुलाकर समझाया गया है कि दुकानें अपनी सीमा में ही रहें।दुकान का सामान सड़क पर न लगे।अभी सिर्फ चेतावनी दी गई है।अतिक्रमण करने वाले किसी भी व्यापारी को बख्शा नहीं जाएगा।इसके साथ ही इंस्पेक्टर ने चौकी सरदार के इंचार्ज अनिल कुमार सिंह को निर्देशित किया कि समस्त दुकानदारों को चेतवानी दें कि दुकान का सामान सड़क पर न लगाएं।अन्यथा उन पर कार्यवाही की जाएगी।यातायात सभी के लिए सुगम रहे।अवरोध न उत्पन्न हो।कहीं जाम न लगे।सभी का आवागमन सुचारू रूप से होता रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करना उनकी प्राथमिकता है। शासक बनकर नहीं सेवक बनकर पीडितों को न्याय दिलाना है।