वर्तमान समय मे स्वतंत्र पत्रकारिता और कवरेज पर रोक देश और जनहित के लिए ठीक नहीं

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(डा.अजय तिवारी जिला संवाददाता)
इधर सात आठ सालों में पत्रकारिता जगत में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।आए दिन पत्रकारों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है।जगह जगह पत्रकार या तो जान से मारे जा रहे हैं या तो उनको घायल करके छोड़ा जा रहा है।लेकिन कोई भी कार्रवाई होती नहीं दिखती है और अब तो कवरेज करने पर भी रोक होने लगी है।वजह कोई भी हो चाहे  कोविड-19 की हो या कोई भी हवाला देकर कवरेज करने से रोका जा रहा है। यह स्वतंत्र पत्रकारिता पर बहुत बड़ा हमला है और यह देशहित और जनहित के लिए भी ठीक नहीं है। क्योंकि जनता के प्रतिनिधि जनता को जवाब नहीं देंगे तो कौन देगा और जनता के प्रतिनिधियों से जवाब लेकर जनता तक पहुंचाना और जनता की आवाज को जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाना ही तो पत्रकारों की जिम्मेदारी होती है।चार स्तंभों में से सबको तो तवज्जो मिल रही है लेकिन चौथा स्तंभ पत्रकारिता उसको एकदम एवाइट नजरअंदाज किया जा रहा है।इसके कारण भी हैं पत्रकारों की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ रही है और कुछ लोग पत्रकार के भेष में पत्रकारिता को नुकसान पहुंचा रहे हैं क्योंकि वह अपना हित साधने के लिए ही पत्रकार बने हैं।जिससे जो सच्चे ईमानदार अच्छे पत्रकार हैं उनको भी नुकसान पहुंच रहा है।राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री या कोई और भी वीआईपी हो पत्रकारों को कवरेज करने का तो हक है ही है।जब जिला अधिकारी एसएसपी डीआईजी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है तो वहां भी तो कोविड-19 का खतरा रहता है।लेकिन किसी ना किसी बहाने से पत्रकारों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है।दरअसल पत्रकार खुद अपनी हकीकत नहीं जान पा रहा है अगर पत्रकार एकजुट हो जाए जो जिला प्रशासन क्या पूरी सरकार को हिला सकता है लेकिन हर लोग अपने अपने हित के हिसाब से काम कर रहे हैं मेरा मतलब किसी को दुख पहुंचाने का नहीं यही सच है अगर आज भी  पत्रकारों ने आंखें नहीं खोली तो धीरे-धीरे उनके सारे अधिकार छीन लिए जाएंगे और बस इतना रह जाएगा कि प्रेस नोट फोटो आपको मिल जाएगी जैसा लिखा है वैसे ही छापना है वैसे ही दिखाइए आप उनसे कोई सवाल नहीं पूछ सकते क्योंकि वह अपने करीब आने ही नहीं देंगे तो आप उनसे सवाल क्या करेंगे और ऐसा होता है तो देश के लिए सबसे बड़ा नुकसान दायक साबित होगा  एक सच्चा पत्रकार ही सच्चा समाज सेवक होता है क्योंकि वह गली मोहल्ले से जनता की समस्याओं को खोज कर उनकी आवाज बन कर अपनी कलम के जरिए से लोगों को जागरूक करता सरकार की क्या योजनाएं हैं  उसे क्या लाभ है जनता तक वह बातें व योजनाएं पहुंचाता हर जगह हर विभाग में हर वक्त पत्रकारों का ही काम पड़ता है कोई योजना जनता तक पहुंचाना है कोई गाइडलाइन पहुंचाना है कोई भी बातें सरकार की प्रशासन की जनता तक पहुंचाना है तो यही पत्रकार ही सामने आते हैं और अपनी अहम भूमिका निभाते हैं लेकिन जब उनके लाभ की बात आती है और उनके अधिकार की बात आती है तो यह सरकार और यह जिला प्रशासन उन को दरकिनार कर देता है पत्रकार है हर जोखिम लेकर खबरें निकालकर जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाता है और दिन भर में न जाने कितनी दुश्मनी उसकी हो जाती है किसी भ्रष्टाचार की खबरें छापा तो भ्रष्ट अधिकारी उसके दुश्मन हो जाते हैं किसी सच्चाई को सामने लाता है तो सच्चाई छुपाने वाले उसके दुश्मन हो जाते हैं यानी हर वक्त पत्रकार की जिंदगी खतरों के साए में रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *