Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(डा.अजय तिवारी जिला संवाददाता)
जिले के मवई थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में बुधवार को अपरान्ह बारिश के दौरान कच्चे कमरे की छत ढहने से उसके मलबे में दबकर पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए।हल्ला गोहर सुनकर अाए पड़ोसियों से मलबे में दबे पिता पुत्री को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।गांव निवासी राकेश तिवारी के मुताबिक सैदपुर निवासी हसन अली(53)पुत्र मासूम व उनकी पुत्री शबनम (30) दोपहर में कमरे में बैठे थे।तभी अचानक कमरे की छत भर भरा कर ढह गई और पिता पुत्री छत के मलबे के नीचे दब गए।हल्ला गोहर सुनकर अाए पड़ोसियों ने काफी मशक्कत कर पिता पुत्री को मलबे के नीचे से निकाल कर तत्काल नजदीक के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय ने बताया कि हल्का लेखपाल सहित तहसील प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल हरिश्चन्द्र सिंह ने बताया कि घर गिरने से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी जायेगी।