Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(डा.अजय तिवारी जिला संवाददाता)
सरयू नहर खंड के अधिशासी अभियंता जय सिंह एवं जिला पंचायत के अभियंता मनोज कुमार शर्मा को शासन ने निलंबित कर दिया। जिला पंचायत के निलंबित अभियंता शर्मा वायरल वीडियो में रुपए गिनते दिख रहे हैं।वायरल वीडियो के बाद अपर मुख्य सचिव के आदेश पर कोतवाली नगर में अपर मुख्य अधिकारी उमेश कुमार ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई है वहीं सरयू नहर खंड के मुख्य अभियंता अखिलेश कुमार के अनुसार हाईकोर्ट से संबंधित एक केस में शिथिल पैरवी के कारण आरोप में अधिशासी अभियंता जय सिंह को निलंबित किया गया है प्रकरण बस्ती जिले में नहर खंड के संबंधित है बस्ती की सरयू नहर खंड परियोजना यहां के सरयू खंड के क्षेत्राधिकारी में है जिसके अधिशासी अभियंता जयसिंह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत के अभियंता के निलंबन के पीछे एक विधायक का नाम दबी जुबान से लिया जा रहा है चर्चा यह है कि जिला पंचायत के जिन कार्यों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई माह पहले लखनऊ शिलान्यास एवं लोकार्पण किया था उसमें से अपने निर्वाचन क्षेत्र के कार्य का शिलापट विधायक चाहते थे जिला पंचायत से उसे दिलाने में अभियंता की टांग पढ़ाने की भूमिका पर विधायक आग बबूला हो गई का प्रकरण यह प्रकरण प्रशासक काल का है यह विवाद शांत हो रहा है हाल ही में ठेकेदारों के पंजीकरण ने इसमें आग में घी डालने का काम किया है करीब ठेकेदारों के 100 आवेदनों में से 35 का पंजीकरण कर विधायक के करीबियों को दरकिनार कर दिया गया है इसे लेकर भी विधायक के निशाने पर अभियंता आ गए हाल ही में हुए पंजीकरण को भी उनके निलंबन से जोड़कर देखा जा रहा है सपा जिला पंचायत दल के नेता नगेंद्र यादव भी मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव से ठेकेदारों के पंजीकरण में मनमानी की शिकायत कर चुके हैं शासन से अभियंता के विरुद्ध शिकायत पर निलंबन के साथ एफआईआर का आदेश अपर मुख्य अधिकारी को अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने दिया था शासन के आदेश के अनुपालन में बुधवार को रात 11:00 बजे एफ आई आर दर्ज करने के लिए जिला पंचायत कार्य अधिकारी एसके दुबे को अपर मुख्य अधिकारी उमेश कुमार को कोतवाली नगर भेजना पड़ा।