पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक सिपाही व शराब तस्कर हुआ घायल

Getting your Trinity Audio player ready...

 

जौनपुर  नगर कोतवाली पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की रात हुई पुलिस व अपराधियों के मुठभेड़ में एक सिपाही व शातिर बदमाश घायल हो गया व अन्य दो अपराधी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।इनके कब्जे से एक पिस्टल देशी .32 बोर एक जिन्दा कारतूस व चार खोखा कारतूस, दो प्लास्टिक के गैलन मे ओ0पी0 100 लीटर, एक बोरी मे 180 एम.एल. की 165 भरी शीशी नकली शराब,घटना में प्रयुक्त ह्यून्डई वरना कार बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अजय शाहनी के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश व नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में शुक्रवार की रात कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त व चैकिंग अभियान के दौरान भण्डारी रेलवे स्टेशन के पीछे शाहबुद्दीनपुर (भण्डारी) के पास मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ अपराधी जो अवैध शराब का काम करते है अहियापुर पावर स्टेशन की तरफ से रसूलाबाद की तरफ निकलने वाले है।इस मामले में शनिवार सुबह पुलिस अधीक्षक शहर डॉ सजंय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फोर्स के साथ चेकिंग के उद्देश्य से अहियापुर की तरफ से आ रही एक कार को रोका गया तो उसमे मौजूद एक बदमाश गाङी से उतरकर पुलिस टीम पर फायर करता हुआ झाङियो मे भागते हुए लगातार पुलिस टीम पर फायर करता रहा जिससे हे0का0 बेद प्रकाश सिंह घायल हो गए।

 

पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में रंजित सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी पृथ्वीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया। तथा उसके दो अन्य साथी जो कार मे उसके साथ थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सभी शातिर शराब तस्कर है जो नकली शराब बनाने के लिये ओ0पी0 व नकली शराब की तस्करी करते है। पकङे गये बदमाश तस्करी के लिये महंगी कार का इस्तेमाल करते है। जिससे कोई शक न कर सके। मौके पर एक सफेद रंग की ह्यून्डई वरना कार व दो प्लास्टिक के गैलन मे 50-50 लीटर भरी ओ0पी0 व 180 ml की प्लास्टिक शीशी मे भरी नकली शराब एक बोरे मे 165 शीशी व एक पिस्टल देशी .32 बोर व एक जिन्दा कारतूस व चार अदद खोखा कारतूस बरामद।

मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से बाद प्राथमिक उपचार डॉक्टरों के द्वारा वाराणसी रेफर किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में
रंजित सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह उर्फ लुटरी सिंह निवासी पृथ्वीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर,शिव जायसवाल पुत्र स्वामीनाथ जायसवाल नि0 कुँवार बाजार थाना फुलपुर जनपद वाराणसी व
सूरज यादव पुत्र बच्चन यादव नि0 जयसिंहपुर थाना नेवढिया जनपद जौनपुर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *