Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर अपना दल एस जिला कार्यालय वाजिदपुर में मिशन 2022 की शुरुआत के तहत पार्टी द्वारा विशेष सदस्यता अभियान की शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवनाथ पटेल ने किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल मछलीशहर ने किया ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पप्पू माली द्वारा अपना दल यस के
संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल एवं सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मिशन 2022 के तहत विशेष सदस्यता अभियान के तहत आज पूर्व प्रत्याशी बसपा मल्हनी जे,पी,दूबे ने बसपा छोड़कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपना दल यस पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने हेतु आये और पप्पू माली ने जे, पी,दूबे को अपना दल यस पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। जिला अध्यक्ष शिवनायक पटेल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी।
सदस्यता अभियान के मुख्य अतिथि के तौर पर पप्पू माली के समक्ष सपा, बसपा, कांग्रेस छोड़कर करीब 374 लोगों ने आज अपना दल यस की सदस्यता ग्रहण किया।
इस मौके पर अपने सम्बोधन में पप्पू माली ने कहा कि मिशन 2022 के तहत हमारी पार्टी कम से कम 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडने की तैयारी चल रही है। हमारे पार्टी के सदस्यों 27 जिलों में बूध सेक्टर ज़ोन विधानसभा स्तर से समीक्षा बैठक राष्ट्रीय कमेटी पदाधिकारियों द्वारा कर लिया गया है। हमारे पार्टी का मेन ऐजेण्डा सामाजिक न्याय की लड़ाई है, जो हमारी नेता बहन अनुप्रिया पटेल जी सदन से लेकर सड़क तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड रही है। हमारी पार्टी मिशन 2022 में सामाजिक न्याय सामाजिक आर्थिक राजनैतिक चिन्तन व मंथन के साथ आगे लेकर चलने का मिशन है। हमारे पार्टी में हर जाति हर धर्म,हर सम्प्रदाय के लोगों को प्रतिनिधित्व देने का एजेंडा है।
अपने स्वागत भाषण में डा0 जे, पी, दूबे जी ने कहा कि सबसे पहले सामाजिक न्याय की प्रतिमूर्ति अपना दल यस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल जी एवं अपना दल यस के समस्त पदाधिकारियों को दिल से धन्यवाद देता हूं।कि आज मुझे सही जगह पर स्थान आप लोगों ने दिया जब तक मैं बसपा पार्टी में रहा तब तक घुटन महसूस कर रहा था। वहां पर खुलकर सांस लेने की आजादी नहीं है।
सभी अपना दल यस की सदस्यता लेने वाले सम्मानितजनो को जिला अध्यक्ष शिवनायक पटेल जी ने माला पहनाकर स्वागत किया और यह भरोसा दिलाया कि आप सभी के मान सम्मान की रक्षा सदैव बना रहेगा।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर गोकर्ण पटेल जी ने कहा कि बहुत तेजी से अपना दल यस के अध्यक्ष का ग्राफ सभी जाति व धर्मों में बढ़ रहा है। आज के समय में पिछड़ों की एकमात्र नेता कोई है तो हम सबकी नेता बहन अनुप्रिया पटेल जी ही हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित,
लालप्रताप पाल, अनिल जायसवाल, विनोद यादव, संदीप पटेल, सुरेश कुमार शर्मा, मानसिंह पटेल, अजीत विश्वकर्मा, सुरेन्द्र नाथ बिन्द, हरिहरनाथ पटेल,शेषनरायन खरवार, अनिल मौर्या, राकेश पटेल, अभिषेक सैनी, डॉ नरेन्द्र पटेल, राजनरायन पटेल, गंगा प्रसाद पटेल,हरिराम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुनीता वर्मा, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ पटेल,शेखर पटेल,उदय पटेल, संयोगिता सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष महिला मंच चन्द्रशेखर पटेल, जिला उपाध्यक्ष राकेश पटेल, जिला महासचिव मन्जू गौतम,मगीर ख़ान, नितेश पाठक,रामसमुझ गौतम एवं पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।