Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर “महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ” द्वारा एक बैठक कर मिशन शक्ति के उद्देश्यों पर गंभीर चर्चा की गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (डाॅ0) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहाकि ”मिशन शक्ति” का तीसरा पखवाड़ा चल रहा है। महाविद्यालय में गठित महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ के सभी सदस्य व अन्य प्राध्यापिकाएं छात्राओं के लगातार संपर्क में रहते हुए समस्याओं की जानकारी लेते रहें। राष्ट्रीय विकास के लिए महिला शक्ति का जागरूक होना अवश्यक है। छात्राएं अनुशासित रहकर गलत आचरण का प्रतिरोध करें, और निर्भीकता से संबंधित को सूचित करें।
कार्यक्रम की संयोजिका डाॅ0 अनामिका सिंह ने बताया कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए रोजगार परक शिक्षा दी जानी चाहिए और छात्राओं को 1090, 1098, 112 एवं 181 हेल्प लाइन नंबर का प्रयोग करने का सुझाव दिया।
महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ की सदस्य डाॅ0 अनीता सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं को यदि किसी प्रकार की समस्या होती है तो वे “महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ” से सम्पर्क करें। महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ की सदस्य डाॅ0 मधु पाठक ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहाकि वे दृढ़ आत्म-विश्वास के साथ अपने भविष्य और प्रगति पर ध्यान दें।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं डाॅ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव, मुख्य अनुशास्ता डाॅ0 सुधा सिंह, डाॅ0 नीता सिंह, डाॅ0 सुनीता गुप्ता, डाॅ0 गगनप्रीत कौर, डाॅ0 रागिनी राय, डाॅ0 गुन्जन मिश्रा एवं डाॅ0 नमिता श्रीवस्तव उपस्थित रहीं।