धर्मानुकूल आचरण करते हुए भारतीय संस्कृति की ओर लौटें:महंत संतोष

हरदोई। जनपद मे विश्व हिंदू परिषद द्वारा एक विशाल सभा तथा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। हरदोई के आर आर इंटर कॉलेज में आयोजित सभा में मुख्य अतिथि नैमिषारण्य के सुप्रसिद्ध महंत संतोष दास खाकी महराज जी ने उपस्थित हिंदू जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि हमे भारतीय संस्कृति की ओर लौटना चाहिए,तथा धर्मानुकूल आचरण करते हुए राष्ट्र चिंतन करना चाहिए।विश्व हिंदू परिषद का राष्ट्र उत्थान में अहम योगदान है।
  सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के माननीय प्रांत उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह  ने कहा कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के 57 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं।
स्वामी चिन्मयानन्द जी के आश्रम संदीपनी साधनालय मुंबई में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई।6 दिसम्बर 1992 को हिन्दू शक्ति ने पराधीनता के प्रतीक ढाँचे को ढहा दिया, हिन्दू के शौर्य का सामूहिक प्रकटीकरण हुआ।आखिर वह शुभ घड़ी भी आ ही गयी। गत 5 अगस्त को रामलला के भव्य मन्दिर के भूमिपूजन का साक्षी सम्पूर्ण विश्व बना और शीघ्र ही हम भव्य मन्दिर में रामलला के दर्शन करेंगे।हिन्दू समाज के सम्मान के प्रत्येक संघर्ष में परिषद का अनूठा योगदान रहा।अमरनाथ यात्रा का पुनर्जीवन,रामसेतु आन्दोलन,गऊ रक्षा के लिये समर्पित कार्यकर्त्ता,हिन्दू समाज की श्रद्धा के बल पर परिषद ने अग्रणी भूमिका निभाई।परिषद अपने स्थापना काल से ही धर्मान्तरित बंधुओं के घर वापसी के सत्कार्य में लगा है ।मठ मंदिर,अर्चक पुरोहित ,तीर्थ और संस्कृत की पुनर्प्रतिष्ठा का कार्य भी परिषद् सफलता पूर्वक कर रहा है।गिरिवासी वनवासी अञ्चल में अपने बंधुओं के बीच सेवा कार्य,1 लाख से अधिक एकल विद्यालयों के माध्यम से परिषद समाज देवता की साधना में निरन्तर लगा हुआ है।संगठन बढ़ा कार्य बढ़ा लेकिन 56 वर्ष में हिन्दु समाज और देश के समक्ष चुनोतियाँ भी बढ़ी हैं।गऊ माँ के देश में उसका बहता हुआ रक्त , अपने ही देश में शरणार्थी हिन्दू, बांग्लादेशी घुसपैठिये,जेहादी आतंकवाद,लव जेहाद, नक्सलवाद, विदेशी धन से ईसाईकरण, सिमटती पतितपावनी गंगा तथा पर्यटन केंद्र में बदल रहा देवतात्मा हिमालय ,
राष्ट्रहित की भी कीमत पर मुस्लिम तुष्टिकरण तथा एक ही देश में दो विधान,इन चुनौतियों का सामना करने के लिये हमें अनथक श्रम कर गिरिवासी वनवासी,नगरवासी,ग्रामवासी हिन्दू समाज में से लक्षाधिक कार्यकर्त्ता खड़ा कर गांव गांव तक संगठन के तंत्र को फैला देने का संकल्प करना होगा तथा उसके लिये अनथक प्रयत्न करना होगा।हमारा लक्ष्य संगठित ,आग्रही, सक्रिय, जागरूक श्रद्धालु और आक्रामक हिन्दू,हम सफल ही होंगे हमारी ध्येयनिष्ठा और श्रम के साथ हमारे रामजी की कृपा हमारे साथ है ।
       इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  विभाग संघचालक शिवस्वरूप जी ने हिंदू समाज को समरसता का भाव रखकर एकत्व के परिदृश्य को प्राप्त करना है।समाज में व्याप्त कुरीतियो को समाप्त करना है।
जिला अध्यक्ष कीर्ति सिंह जी के नेतृत्व मे तथा बजरंग दल जिला संयोजक अनुराग द्विवेदी अन्नू के संयोजन मे हरदोई के सभी प्रखंडो शाहाबाद,हरपालपुर,टोंडरपुर,अहिरोरी,पिहानी,हरियावां,टडियावां,बावन आदि के कार्यकर्ता हजारो की संख्या में जय श्री राम का जयघोष करते हुए हरदोई नगर के प्रमुख मार्गो से निकली।
          जिला अध्यक्ष कीर्ति सिंह जी ने आये हुये सभी अतिथियो तथा कार्यकर्ता बंधुओ का आभार प्रकट किया।
    नैमिषारण्य के पूज्य महंत मनमोहनदास जी बड़ी छावनी,महर्षि मंगलगिरि आश्रम अहिरोरी के श्रीमहंत शिवगिरि जी,जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख डा दीप्तवर्ण सिंह,जिला प्रचारक श्री इंद्रपालजी, जिला कार्यवाह श्रीमान संजीव खरे,अरूणेश बाजपेई,डा0सीपी कटियार,हरिवंश सिंह,पवन अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह,विभाग सह मंत्री विवेक सिंह,हिमांशू गुप्ता, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अवनीश द्विवेदी,वीरेंद्र सिंह बब्बू, अशोक गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, श्याम त्रिवेदी,धर्मेंद्र सिंह समेत हजारो की संख्या में हिंदू समाज और सैकड़ों वाहनो सहित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *