द्वापर के मुरली मनोहर ने छोड़ा बसपा का दामन थामा भाजपा का हाथ

Getting your Trinity Audio player ready...

द्वापर के मुरली मनोहर ने छोड़ा बसपा का दामन थामा भाजपा का हाथ

नीतीश जायसवाल ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व कर मुरली मनोहर जायसवाल पूर्व बसपा नेता ने बसपा का दामन छोड़ दिया
मुरली मनोहर जायसवाल के दादा गोरख प्रसाद जायसवाल देवरिया से सांसद रह चुके है तथा इनके पिता बरहज बसपा से पूर्व विधायक रह चुके है और इनकी माता जी बरहज नगर पालिका चेयरमैन रह चुकी है मुरली मनोहर के तीन पीढ़ी लगातार राजनीति में सक्रिय रही है
लेकिन 2017 के चुनाव में मोदी लहर में मुरली ने पहला चुनाव लडा लेकिन हार का सामना करना पड़ा लेकिन उस समय बसपा का एक मात्र यही सीट था जो बसपा के राजनेताओं ने उम्मीद लगाई थी की यह सीट बसपा के कब्जा में आएगी लेकिन मोदी लहर में उनके सपना चूर हो गया 50280 वोट पर मुरली मनोहर सिमट गए जबकि भाजपा में 61996 वोट पाकर चुनाव जीते 11716 वोट से मुरली मनोहर को हार का सामना करना पड़ा।
अब चुनाव नजदीक है मुरली मनोहर ने भाजपा का दामन थामा लिया है बसपा की उम्मीद अब सीट से खत्म नजर आ रही है
आपको बता दे की इनके परिवार में कई वर्षो से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे मुरली मनोहर के पिता जी 19 फरवरी 2017 को हार्ट अटैक से निधन हो गया मुरली के दादा के देवरिया सांसद रहे है उनका काफी प्रभाव है मुरली मनोहर के तरफ काफी युवाओं का प्रभाव है
2022 के चुनाव में मुरली मनोहर फिर से चुनाव के तैयारी में लगे हुए है
वैसे तरह तरह कयास लगाए जा रहे है अब देखना यह होगा कि मुरली मनोहर अपने बांसुरी के धुन पर बरहज विधानसभा के जनता को अपनी तरफ खींच पाते है या नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *