भारतीय किसान यूनियन (हरपाल गुट) का विशाल धरना प्रदर्शन

Getting your Trinity Audio player ready...

 

आज दिनांक 04-09-2021 को गोरखपुर के जिले के तहसील बांसगांव अंतर्गत ग्रामसभा-चन्दौली खुर्द व चन्दौली बुजुर्ग में भारतीय किसान यूनियन (हरपाल गुट) के मण्डल अध्यक्ष-लक्ष्मी चन्द शुक्ल व जिलाध्यक्ष श्रीचंद शुक्ल के नेतृत्व में साथ में परशुराम, रामनरेश, समाजसेवी गुड्डू निषाद, चेतन साहनी, रामकिसुन निषाद, अमरावती, चन्द्रावती, कौशिल्या, अंजनी, कौशिल्या, संगीता, आरती समेत तमाम किसानों के साथ प्रदर्शन कर माननीय SDM बांसगांव को जिलाध्यक्ष श्रीचंद शुक्ल द्वारा फोन पर वार्ता कर बाढ़ पीड़ितों की समस्या अवगत कराई  व तत्काल लेखपाल राहुल श्रीवास्तव जी को चन्दौली खुर्द व चन्दौली बुजुर्ग दोनों टोला का मौके का मुआयना भी करा दिया गया है।

गोरखपुर जिले के गाँव क्षेत्र में तो बाढ़ का पानी निरंतर भयंकर रूप लेता जा रहा है। अपने यहाँ राप्ती से होते हुए आमी नदी भयंकर उफान पर है ।  ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो अपने क्षेत्र के आइमा, करजही,कतरारी, कट्यां, भष्मा, नाऊरदेउर, चन्दौली खुर्द, चन्दौली बुजुर्ग, हाटा, महाडीह, जंगल विश्रामपुर, जंगल दीर्घन सिंह,कुसमौल आदि समेत सैकडों गाँव चपेट में आ चुके हैं । जिसकी वजह से जहाँ एकतरफ लोग अपने आप को सुरक्षित करने के लिए अपने घरों को छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोगों के आम जनजीवन प्रभावित होने लगे है । लोगों के रोजी रोटी का संकट, आवागमन बन्द, रहन-सहन प्रभावित ,खेती आदि की भी बर्बादी हो चुकी है । बाढ़ के प्रकोप से  लोगों के घरों में पानी घुस गए हैं और ठिकाने के साथ-साथ खाने पीने की भी दिक्कत हो रही है और पशुओं को चारे की दिक्कत भी बढ़ गयी है । ऐसे में घरों और दरवाजों पर कीड़े मकौड़े, पनिहा साँप आदि तमाम दुश्वारियों का सामना करना
पड़ रहा है ।
मैं लक्ष्मी चन्द शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष- भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) हरपाल गुट, खुद स्वयं कई गांवों का निरीक्षण करने गया और लोगों से बात चीत किया और समस्या को देखते हुए यथासम्भव मदद का आश्वासन भी दिया । भारतीय किसान यूनियन (हरपाल गुट) इस सरकार और जिले के प्रशासन से ये माँग करता  है कि
1-तत्काल प्रभाव से बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए ।
2-पूर्णतया प्रभावित को मैरुण्ड घोषित कर बाढ़ सम्बन्धी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
3- बर्बाद हुए फसलों को जाँच कर मुआवजा दिया जाए
4-बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए मकानों की क्षतिपूर्ति दी जाए
5-बाढ़ के आगोश में आये ग्रामसभाओं में तत्काल नाव की तैनाती की जाए
6-संक्रमण के खतरे को देखते हुए बाढ़ से घिरे गाँवो में तत्काल कीटनाषक का छिड़काव कराए जाएं

उपरोक्त सभी मांगे न माने जाने पर भारतीय किसान यूनियन(अ०) हरपाल गुट के बैनर तले ग्रामीणों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *