Getting your Trinity Audio player ready...
|
डीकेयू गोरखपुर ब्यूरो राजनारायण ओझा
खजनी! खजनी थाना के प्रांगण मे बुद्धवार शाम को सी ओ इंदु प्रभा सिंह के नेतृत्व मे चौपाल का आयोजन किया,जिसमे भूमि विवाद,पुलिस उत्पीड़न व मारपीट के मामले आये,चौपाल के दौरान सीओ इंदु प्रभा सिंह लोगो की समस्याओं को सुनकर अति शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया,चौपाल मे गुलउर गांव निवासी एक युवक ने शिकायत लेकर आया और कहा मैडम मेरी लड़की को घर पंहुचा दीजिये,इसमें पुलिस सहयोग नहीं कर रही है,
सी ओ इंदु प्रभा सिंह ने बताया सरकार रात्रि चौपाल के माध्यम से पुलिस व जनता के बीच संवाद से शिकायतों का निस्तारण करने का कार्य कर रही है, सब लोग अपराध को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का साथ दे,यदि कोई पुलिस अधिकारी किसी पीड़ित के साथ दुर्व्यवहार करें तो तत्काल मेरे सीयूजी नंबर पर फोन पर संपर्क करें, सीओ ने चौपाल में उपस्थित व्यापारियों से सीसीटीवी अपने दुकान में लगवाने की अपील किया ताकि अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके,इस दौरान पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीनानाथ मोदनवाल,
धरणीधर त्रिपाठी, भाजपा नेता अनिल पांडेय,प्रधान गणेश यादव, रूद्र प्रताप सिंह, प्रधान राहुल त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे,