Getting your Trinity Audio player ready...
|
देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के पकड़ी खास गांव में मंगलवार को झाड़फूंक करते मौलाना का वीडियो बनाना युवक के लिए महंगा पड़ गया। नाराज मौलाना ने अपने सहयोगियों के साथ वीडियो बना रहे युवक पर हमला बोल दिया। आरोप है कि मौलाना ने युवक के बाजू और पेट में चाकू से वार कर दिया। इसके बाद सहयोगियों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर उसके कपड़े फाड़ दिए। पीड़ित के चाचा ने तहरीर दी है। पुलिस मौलाना समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, मौलाना पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
झारखंड के गढ़वा जिले के एक मौलाना पकड़ीखास गांव की मस्जिद में रहते हैं। गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि मौलाना के गांव में आने के बाद गुटबंदी शुरू हो गई है। इतना ही नहीं, मौलाना मस्जिद का काम छोड़ हमेशा झाड़-फूंक में लगे रहते हैं। गांव में बाहरी लोगों को बुलाने से इन्हें कई बार मना किया गया। लेकिन वह नहीं माने।
इस मामले में दो माह पूर्व थाने में पंचायत हुई थी। मौलाना ने गांव से हटने के लिए दो माह का समय लिया था। इसके अलावा पुलिस के सामने ही झाड़फूंक नहीं करने की बात कही थी। मगर वह अपनी आदत से बाज नहीं आया। पुलिस ने झाड़-फूंक करने पर साक्ष्य के लिए वीडियो बनाने की बात कही थी।
मंगलवार को मौलाना झाड़-फूंक कर रहे थे। गांव के सनवर अंसारी ने मौलाना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह मौलाना को नागवार गुजरा। उसने सहयोगियों के साथ सनवर को घेरकर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित के चाचा सहादत अंसारी ने पुलिस को तहरीर दी है।
उधर, मौलाना पक्ष भी मारपीट की तहरीर देने थाने पहुंचे तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। हालांकि मौलाना पक्ष का भी आरोप है कि उन्हें भी मारापीटा गया है। पुलिस चाकूबाजी की बात से इनकार कर रही है। प्रभारी थानेदार अश्विन कुमार प्रधान ने कहा मौलाना सहित चार को लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।