Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर।पुलिस अधीक्षक अजय शाहनी द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये अभियान के तहत गुरुवार भोर में पुलिस के साथ हुई बदमाशो की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश ढेर हो गया।वही बदमाशो द्वारा चलायी गयी गोली से एक आरक्षी घायल हो गया व स्वाट प्रभारी के बी0पी0 जैकेट पर गोली लगी है।पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक पिस्टल 32 बोर ,10 खोखा कारतूस 32 बोर , 09 जिन्दा कारतूस 32 बोर , एक तमन्चा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर ,दो मोबाईल , 01 मोटर साईकिल बरामद हुआ है । घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अजय शाहनी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत बुधवार की रात्रि सरपतहाँ पुलिस अपने थाना क्षेत्र मे भ्रमणशील थी कि जनपद सुल्तानपुर , अम्बेडकरनगर एवं जौनपुर से पुरस्कार घोषित अपराधी के अपने एक अन्य साथी के साथ थाना क्षेत्र सरपतहाँ में अप्रिय घटना कारित करने के उद्देश्य से आने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर आस पास के थाना शाहगंज, खेतासराय की पुलिस व स्वाट टीम मौके पर पहुँची।पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर चेकिंग के दौरान बदमाशो ने पुलिस टीम पर गोलियां चलायीं, जिसमें स्वाट प्रभारी आदेश कुमार त्यागी के बी0पी0 जैकेट पर गोली लगी व आरक्षी संजय कुमार सिंह थाना सरपतहाँ के हाथ मे गोली लगी है। पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली से एक बदमाश को गोली लगी तथा एक बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । घायल बदमाश को उपचार हेतु तत्काल सीएचसी सुइथाकला लाया गया जहाँ से बाद प्राथमिक उपचार उसे जिला चिकित्सालय जौनपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय पहुचने पर डाक्टर ने घायल बदमाश को मृत घोषित किया ।
बदमाश की पहचान प्रशान्त पाण्डेय पुत्र हीरामणी पाण्डेय निवासी ग्राम अमरेथू डडिया थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर के रुप में हुई है । इस मृतक बदमाश के ऊपर लूट, डकैती, हत्या, चोरी, रंगदारी, जान से मारने के प्रयास जैसे गम्भीरतम मामलो में 3 दर्जन से ज्यादा अभियोग पंजीकृत है । प्रशान्त पाण्डेय थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर का हिस्ट्रीशीटर है जिसकी हिस्ट्रीशीट संख्या 101ए है। इसके पास से एक 32 बोर पिस्टल तमन्चा व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है । मृतक इनामिया हिस्ट्रीशीटर के पास से दो मोबाईल व एक मोटरसाईकिल भी बरामद हुई है।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।