Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर ।भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम निपुण भारत मिशन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के संचालन हेतु जनपद स्तरीय संदर्भ समूह (D.L.T)के क्षमता संवर्धन/ अभिमुखीकरण प्रशिक्षण ऑनलाइन सुचारू रूप से डायट जौनपुर द्वारा संपन्न हुआ ।।इस प्रशिक्षण के अंतर्गत कुल 5 बैचों में जनपद के सभी 21 विकास खंड व नगर क्षेत्र से 219 शिक्षक संकुल सदस्य/ शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया ।प्रतिभागियों को विद्यालय की तैयारी, विद्या प्रवेश दस्तावेज, NCERT द्वारा दिए गए सीखने के लक्ष्य,विद्यालय की तैयारी हेतु उपयुक्त गतिविधियां ,विद्यालय और आंगनवाड़ी के जुड़ाव को मजबूत करने हेतु आदि विषयों पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया| यह प्रशिक्षण दिनांक 01.09 2021 से 11.09. 2021 तक सुचारू रूप से संचालित हुआ| प्रशिक्षण कार्यक्रम डायट प्राचार्य श्री अवधेश किशोर सिंह/ ए.डी बेसिक वाराणसी मंडल की देखरेख में संचालित हुआ। प्रशिक्षक के रूप में डायट प्रवक्ता अमित कुमार यादव व एसआरजी डॉक्टर अखिलेश सिंह ने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया। डॉक्टर सोनू भारती प्रवक्ता डायट जौनपुर ए आर पी करंजाकला संदीप कुमार चौधरी, ए आर पी सतीश चंद्र मौर्य ने उक्त प्रशिक्षण में तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।। प्रशिक्षण में नियमित रूप से वरिष्ठ डायट प्रवक्ता डॉ रविंद्र नाथ यादव जी द्वारा प्रत्येक बैच में आवश्यक दिशा निर्देश व सुझाव दिया गया। डायट प्राचार्य जौनपुर द्वारा गठित अनुश्रवण समिति के सदस्यों- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉक्टर गोरखनाथ पटेल, जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पाण्डेय, डायट प्रवक्ता नवीन कुमार सिंह एवं एसआरजी अजय कुमार मौर्या ने नियमित रूप से प्रशिक्षण का अनुश्रवण किए।।
प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हुआ।।