Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुंबई : हिंदी हमारे देश की आवाज है, हमारी पहचान है, हम सब को चाहिए कि इसका सम्मान करें, और हर जगह हिंदी का उपयोग करें। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास होना चाहिए।
उक्त बातें समाजसेवी, उद्योगपति और जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह ने मीडिया से बातचीत में कही ।उन्होंने कहा कि आज हर देश में अपनी एक भाषा है ।चीन में चीनी, अमेरिका में अंग्रेजी ,जापान में जापानी लेकिन दुर्भाग्य है कि हमारी 130 करोड़ की आबादी वाले देश में हिंदी को वह दर्जा नहीं मिल पाया जिसकी वह हकदार है।
उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरब से लेकर पश्चिम तक सबको एक माला में पिरोने का काम हिंदी करती रही है। स्वतंत्रता आंदोलन में इस भाषा में स्वतंत्रता सेनानियों को ताकत देती रही और उनको अपने आंदोलन को व्यापक बनाने में मदद की। इसलिए हम सब को मिलकर हिंदी को बढ़ाना चाहिए। विद्यालयों में तो हिंदी है लेकिन अन्य विषयों में भी यहां तक कि आईटी सेक्टर में भी हिंदी का काफी बोलबाला हुआ है। और दुनिया के तमाम देशों में हिंदी बोली जाने लगी है। इसलिए आइए हम संकल्प लें कि हिंदी को उसका असली मुकाम दिलाने का प्रयास करेंगे।