Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(सरवन कुमार नगर संवाददाता अयोध्या)
विद्युत उपकेंद्र अमानीगंज पर तैनात दो संविदा लाइनमैन का पांच हजार रूपए की रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया।जिसके चलते विभाग के अधिकारियो के दिशा निर्देश पर उपखंड अधिकारी कुमारगंज को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जांच करने के दिए निर्देश दिया गया है।जांच के बाद कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के विद्युत उप केंद्र अमानीगंज के 33/11 केवी के उपकेंद्र पर आरोपी लाइनमैन कार्यरत हैं। खंडासा थाना क्षेत्र के धरौली गांव निवासी एक किसान ने अपने खेत में विद्युत मोटर लगाया हुआ था। मौके पर पहुंचे संविदा लाइनमैन ने मोटर को पकड़ लिया। मोटर छोड़ने के एवज में किसान से मोटी रकम की मांग की। किसान मौके पर पैसा नहीं दे सका तो लाइनमैन किसान का विद्युत मोटर लेकर चले गये थे। किसान के काफी विनती करने के बाद लाइनमैन पांच हजार रुपए पर मोटर छोड़ने की बात कही। किसान उधार पांच हजार रूपए लेकर खंडासा बाजार गया जहां पर एक दुकान पर बैठे लाइनमैन को रूपए दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।उपखंड अधिकारी विद्युत कुमारगंज संतोष कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से घटनाक्रम की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है।यदि पीड़ित की ओर से शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जाएगा तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।