यूपी और दिल्ली में आतंकी के खुलासे के बाद अयोध्या में हाई अलर्ट, सीओ अयोध्या के मुताबिक आईडी प्रूफ के बगैर नहीं मिलेगी प्रवेश 

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(डा.अजय तिवारी जिला संवाददाता)
देश की राजधानी दिल्ली में यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने पाकिस्तान की ओर से संचालित टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश कियाहै।इसमें आधा दर्जन संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद दो दिन पहले से अयोध्या में हाई अलर्ट कर दिया गया है।वहीं, यूपी पुलिस और खुफिया एजेंसियां सावधानी बरत रही है।जिले मे जगह जगह पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है।इसके साथ ही अयोध्या में एंट्री करने के लिए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।सीओ अयोध्या के मुताबिक पुलिस  हर किसी को भी आईडी प्रूफ देखकर ही अयोध्या में प्रवेश करने दे रही है।सूत्र के मुताबिक दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को आतंकियों से की गई पूछताछ में पता चला है कि ये लोग दिल्ली और यूपी के कई शहरों में एक साथ हमले की साजिश रच रहे थे।वहीं, दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट-स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर नीरज ठाकुर ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से मिल रही इनपुट के बाद कई प्रदेशों में ऑपरेशन चलाया गया और राजस्थान के कोटा से मुंबई के रहने वाले जान मोहम्मद शेख को धर दबोचा गया।उससे मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली के जामिया से ओसामा और सराय काले खां से मोहम्मद अबू बकर को गिरफ्तार किया गया,वहीं तीन संदिग्धों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है।वही कमिश्नर ने बताया कि आईएसआई दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम एक टीम को लीड कर रहा था और त्योहारों पर भारत में बड़े हमले की योजना बना रहा है।बता दें कि उत्तर प्रदेश की यूपी एटीएस के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद लखनऊ, प्रयागराज, रायबरेली और प्रतापगढ़ में एक साथ छापेमारी की गई।वहीं, प्रयागराज से जीशान कमर, रायबरेली से मूलचंद उर्फ लाला उर्फ सज्जू और लखनऊ के मानकनगर प्रेमवती नगर से मोहम्मद आमिर जावेद को गिरफ्तार किया गया है।इस दौरान जीशान के पास से आईईडी बरामद की है।इसमें आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल की सूचना है।गौरतलब है कि अयोध्या के साथ 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में धमाके की साजिश थी।गौरतलब है कि इस दौरान आतंकी गतिविधि में लिप्त होने के आरोप में पकड़े गए मो. आमिर जावेद के कई रिश्तेदार व बेहद करीबी 3 लोग भी एटीएस की रडार पर हैं।वहीं, आमिर के घर से ही विस्फोटक सामग्री और अन्य दस्तावेज बरामद होने का दावा किया जा रहा है।स्थानीय लोगो के अनुसार आमिर के दोनों भाइयों को भी एटीएस ले गई थी. जिनसे खुफिया विभाग व एटीएस ने कई घंटे तक पूछताछ की, फिर रात को उन्हें घर लाकर छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *