पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शिवम यादव ने14वी रैंक लाकर विद्यालय परिवार व माता पिता सहित जिले का किया नाम रोशन

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(डा.अजय तिवारी जिला संवाददाता)
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के दो अलग अलग वर्गों में प्रदेश में 8वी एवं 12वी रैंक लेकर विद्यालय,माता पिता सहित जनपद का मान बढ़ाने वाले छात्रों का स्कूल प्रधानाचार्य सहित अध्यापको ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर मिठाई खिलाई।क्षेत्र के आदर्श सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मारक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान बालिका विद्यालय इंटर कालेज रामपुर भगन के इंटरमीडिएट के छात्र रितेश वर्मा पुत्र देवी पाटन वर्मा निवासी ग्राम गोपालपुर बराव ने ग्रुप आई में 8वी रैंक तथा शिवम यादव पुत्र सूबेदार यादव गज़डी भावापुर ने ग्रुप ए में 12वी रैंक लाकर विद्यालय परिवार माता पिता सहित जनपद का नाम रोशन किया है। छात्र रितेश वर्मा ने इंटरमीडिएट पास कर अगली कक्षा में प्रवेश ले चुका है।जबकि शिवम यादव इन्टर में प्रवेश लिया है। बुधवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक श्रीवास्तव सहित स्टाफ के अध्यापकों ने शिवम यादव को फूल मालाओ से स्कूल ग्राउंड में भव्य स्वागत कर उनका मुंह मिष्ठान कराया। दोनों छात्रों की कामयाबी पर विद्यालय परिवार अपने को गौरवान्वित महसूस कर खुशियो से गदगद है।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इसके पूर्व भी  विद्यालय का इतिहास रहा है कि 2012 में पॉलिटेक्निक परीक्षा में प्रदेश में दूसरी रैंक प्राप्त करने वाले आशीष गुप्ता वर्तमान समय में इसरो में कार्यरत है तथा 2014 में प्रदेश में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाले नवीन पांडे वर्तमान में जामिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली में अध्ययनरत है तथा 2016 में यूपी बोर्ड में जिले को टाप करने वाले अमित यादव वर्तमान समय में भारतीय सेना में कार्यरत है। विद्यालय में सी बी पटेल, गंगाराम यादव ,राम नवल यादव शिवशंकर, विमल, प्रशांत भारती, हंसराज भारती, ज्ञानेंद्र कुमार, महेंद्र प्रताप वर्मा, सी बी विश्वकर्मा, राकेश निषाद शुभम मिश्रा, राकेश रावत, मीरा भारती, सहित शिक्षकों ने फूल मालाओं से स्वागत कर शिवम के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *