Getting your Trinity Audio player ready...
|
कभी सुलह समझौता तो कभी ट्रैक्टर चालक को छिपाने के पुलिस प्रशासन पर लगे आरोप-प्रत्यारोप, थाना प्रभारी ने लगे आरोपों को बताया निराधार
जौनपुर/शाहगंज
पत्रकार धनन्जय विश्वकर्मा
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शादीपट्टी गांव में रविवार दोपहर 15 वर्ष बालक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पिता के तहरीर पर नामजद मुकदमा किया दर्ज,
रविवार दोपहर मंगदपुर मार्ग पर स्थित शादीपट्टी गांव मे कुछ ट्रैक्टरो द्वारा मिट्टी का कार्य कराया जा रहा था जिसमें अखंड सिंह भी अपने ट्रैक्टर को लेकर लगा हुआ था। जब वह मिट्टी भरकर शादीपट्टी गांव के पास पहुचा तभी रास्ते से साइकिल लेकर जा रहा 15 वर्षीय बालक अवकेश शर्मा पुत्र विद्यासागर शर्मा ट्राली के नीचे आ गया, और ट्राली का पहिया अवकेश के ऊपर से रौदते हुए चला गया,जिससे अवकेश शर्मा बुरी तरह से जख्मी हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर से परिजनों में दुख का पहाड़ टूट गया आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा इसकी जानकारी सरायख्वाजा थाने को दी, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवानंद रजक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला तथा शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन बच्चे के मामा सुजीत शर्मा ने मंगदपुर मोड़ के पास थाना प्रभारी की गाड़ी रुकवा ली तथा आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन लापरवाही कर रही है पुलिस प्रशासन सुलह समझौते पर लगी है और अपराधी को छिपाने का प्रयास कर रही है जब तक ट्रैक्टर और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता तब तक हम शव नहीं ले जाने देंगे, थाना प्रभारी देवानंद रजक ने लगे आरोपों को निराधार बताते हुए परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया और ट्रैक्टर तथा ट्रैक्टर चालक को कब्जे में लेकर सरायख्वाजा थाने पर भेजा और कहा कि हम सब आप सबके साथ हैं आप सब निश्चिंत रहिए अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, थाना प्रभारी ने बताया कि पिता विद्यासागर की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक अखंड सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।