उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर का धरना कैसे हुआ समाप्त, पढ़े पूरी खबर…..

Getting your Trinity Audio player ready...

देश की उपासना न्यूज़

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह के नेतृत्व में संचालित धरने का जिला विद्यालय निरीक्षक के आश्वासन पर समापन हो गया।जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर राजकुमार पंडित ने धरना स्थल पर पहुंच कर यह आश्वासन दिया कि सभी नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान मार्च माह में करा लिया जाएगा।ग्रांट की कमी तथा होली के अवकाश से बचे हुए शिक्षकों के भुगतान में देरी हुई। जहां वेतन पत्रावली आने में देरी हुई उनके प्रबंधकों को अविलंब पत्रावली देने हेतु निर्देशित किया गया है।

यदि किसी कारणवश विलंब हुआ तो संबंधित विद्यालयों की जवाबदेही तय की जायेगी। धरने पर उपस्थित शिक्षकों से सहमति के बाद जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने डीआईओएस जौनपुर के आश्वासन पर धरने की समाप्ति की घोषणा की।
धरने का संचालन जिलामंत्री प्रमोद कुमार सिंह ने किया।

इस धरने पर प्रांतीय संरक्षक संकठा सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह,प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती,मनोज चौबे,राजेश यादव,कृपाशंकर पांडे,लक्ष्मी सिंह, विजय कुमार सिंह,रामसेवक यादव,विनोद उपाध्याय,उमाशंकर यादव,हुबेदार सिंह,एकता,वंदना,अजय सिंह,जंगबहादुर सिंह,राकेश सिंह,विनय सिंह,दीपक सिंह,प्रदीप सिंह
रामू मौर्य,निर्मला गौतम,गुरुचरण चौरसिया,कमलेश पाल,शिवाकांत,कुंवर शिवेंद्र शंकरण,सावन कुमार,रमेश कुमार, अरविंद,सुनीता यादव,तेज बहादुर,प्रतिमा, दीपक मौर्य,राघवेंद्र ,श्यामधर मिश्रा,जगदीश प्रसाद, संकठा, यशवंत लाल,अशोक कुमार पाठक सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *