जमीनी विवाद मे खुब चली लाठियां और पत्थर

Getting your Trinity Audio player ready...

देश की उपासना 

कभी चोरी तो कभी मारपीट जैसी घटनाओं से मल्हनी क्षेत्र में बड़ा अपराध का ग्राफ

जौनपुर/शाहगंज
पत्रकार धनन्जय विश्वकर्मा

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खजुरा गांव में सोमवार दोपहर जमीनी कब्जा को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्षों में खूब लाठियां और ईट पत्थर चलें घटना के दौरान एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। विवाद इस कदर बढ़ा कि ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल एक रिहाई सीमा रहा भी दबंगों ने फूंक दिया|

जानकारी के अनुसार खजुरा गांव के निवासी समई और अशोक यादव में कई दिनों से जमीनी के विवाद चल रहा था।सोमवार की दोपहर जमीन को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, विवाद इस कदर बड़ा की समई यादव ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अशोक यादव के ऊपर धावा बोल दिया और लाठी डंडे लेकर पक्ष पर टूट पड़े ।जिसमे 40 वर्षीय अशोक यादव 35 वर्षीय सरोजा व 38 सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए हैं इसके अलावा करीब 3 अन्य लोग को हल्की फुल्की छोटी आई है। इस दौरान समई पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर बुलेट मोटरसाइकिल तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया । एक रिहायसी मङहा जलाकर राख कर  दिया।  जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। और पीड़ितों का उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया।  जहां हालत बिगड़ते देख अशोक यादव,सरोजा व सुशील को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी देवानंद बताया कि मामले की जानकारी हुई है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *