Getting your Trinity Audio player ready...
|
कार्यालयों में तालाबंदी कर कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
मछलीशहर।उत्तर प्रदेशीय कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ जौनपुर के आह्वान पर प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील में मारने से घायल कर्मचारी की हुई मौत से आक्रोशित तहसील कर्मचारियों ने सभी न्यायालयों,कार्यालयों में तालाबन्दी कर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया ।अपनी मांगों से सबंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा है।
कर्मचारियों नें मांग किया कि प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील के नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की एस डी एम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव द्वारा पीट पीटकर हत्या करने के आरोपी की गिरफ्तारी व बर्खास्तगी की मांग किया।पीड़ित परिजनों को एक करोड़ मुआबजा दिया जाय।बैठक की अध्यक्षता तहसील के सँगठन मंत्री सूरज कुमार सोनी ने किया। उक्त मांग के बावत उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।धरना प्रदर्शन में एस डी एम के स्टेनो प्रदीप कुमार सिंह,पेशकार विपिन कुमार मौर्य,डब्लू बी एन प्रफुल्ल श्रीवास्तव,अजय कुमार यादव,अयूब सिद्दिकी,अजय कुमार वर्मा,अमीन संघ के जिलाध्यक्ष दारा सिंह,रजिस्ट्रार कानूनगो हरि नाथ मौर्य ,वीरेंद्र कुमार चौधरी सहित तहसील के सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।