सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन परीक्षार्थी बुरी तरह घायल

Getting your Trinity Audio player ready...

 

थानागद्दी ।केराकत कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर खुर्द गांव के पास आज सोमवार को परीक्षा देने जा रहे एक ही बाइक पर सवार तीन परीक्षार्थी मोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर पड़े।तेज गति में गिरने से तीनो को गम्भीर चोटे आ गयी। घायल परीक्षार्थियों में एक का ट्रामा सेंटर बीएचयू में इलाज चल रहा हैं जबकि अन्य दो को जौनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज सोमवार की सुबह एक ही बाइक पर सवार तीन परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जनता इण्टर कालेज रतनूपुर जा रहे थे।जैसे ही वह सुबह 7 बजे थानागद्दी मोढ़ेला मार्ग पर शिवरामपुर खुर्द मोड़ के पास पहुचे।तेज गति के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी।इस सड़क हादसे में बुरी तरह घायलों की पहचान आर्यन सिंह16 वर्ष,आकाश सिंह15 वर्ष निवासी टंडवा और सिद्धार्थ सिंह15 निवासी खर्गसेनपुर के रूप में हुई। सभी के सिर में गंभीर चोट देख आसपास के लोगो ने रतनूपुर बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । तीनो घायल परीक्षार्थियों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर जौनपुर रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सक ने सिद्धार्थ सिंह की हालत बेहद गंभीर देख ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। दो घायलों का उपचार जौनपुर में एक निजी अस्पताल में चल रहॉ है।तीनो की जहां परीक्षा छूट गयी वही परिवार के लोग उनकी सेहत को लेकर चिंतित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *