Getting your Trinity Audio player ready...
|
अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मंगलवार को बनारस के गंगा घाटों पर आस्थावानों का रेला उमड़ा। शीतल हवा के झोंके के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा में पुण्य की डूबकी लगाई। मंगलवार भोर से ही काशी में उत्तरवाहिनी का तट आस्थावानों की श्रद्धा से पट गया। गंगा में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान भी किया और मंदिरों में दर्शन-पूजन भी आरंभ हो गया। काशी विश्वनाथ मंदिर में लंबी कतार लगी है। संकटमोचन मंदिर और बाबा कालभैरव मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखी जा रही है।
करीब दो साल बाद अक्षय तृतीया पर गंगा घाटों पर इतनी भीड़ उमड़ी। स्नान के लिए देर रात से ही गंगा तट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। अस्सी से राजघाट के बीच सभी प्रमुख घाटों पर स्नान करने वालों का रेला लगा रहा। देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। स्थानीय लोगों ने नजदीकी घाटों पर डुबकी लगाई।
दशाश्वमेध, शीतला, प्रयागघाट, राजघाट, अस्सी, सिंधिया, मणिकर्णिका, पंचगंगा, अहिल्याबाई घाट, तुलसीघाट, केदारघाट, जैन घाट, भदैनी घाट पर श्रद्धालुओं ने पुण्य की कामना से डुबकी लगाई और जरूरतमंदों में अन्न, धन और वस्त्र का दान किया।