Getting your Trinity Audio player ready...
|
विदाई समारोह में भावुक हुए प्रोफेसर एचसी पुरोहित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के संगोष्ठी भवन में व्यवसायिक अर्थशास्त्र विभाग की तरफ से प्रोफेसर डॉ. एचसी पुरोहित विभागाध्यक्ष प्रबंध अध्ययन विभाग दून विश्वविद्यालय का विदाई समारोह आयोजित किया गया । समारोह में प्रोफेसर मानस पांडेय ने प्रोफेसर पुरोहित से जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा किया। उन्होंने प्रोफेसर पुरोहित की कार्यकुशलता, सहृदयता व्यवहार कुशलता प्रबंधन दक्षता एवं विपरीत परिस्थितियों में खड़े रहने वाला व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार में हर किसी को सकारात्मक सोच रखने के लिए वह लगातार प्रेरित करते थे। प्रोफ़ेसर डॉ विक्रम देव ने उन्हें विभाग की अमूल्य धरोहर बताते हुए अपनी स्मृतियों को साझा किया। इंद्रेश गंगवार ने भी अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह हमेशा प्रसन्न चित्त ऊर्जावान एवं सभी को प्रोत्साहित करते हुए उनके दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेरित करते रहे हैं । डॉक्टर मुराद अली ने उनको अपना प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक बताया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर ने समारोह को भावनात्मक बताते हुए कहा कि एक परंपरा के तहत इस तरह के आयोजनों से हम सबको बहुत कुछ सीखने को मिलता है उनका यहां से जाना संस्था के लिए एक बड़ी रिक्तता पैदा करता है । अंत में प्रोफेसर पुरोहित मार्मिक होते हुए अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय हमारी कर्म भूमि रही है। यहां मैंने अपने जीवन की बहुमूल्य 17 वर्ष व्यतीत किए इस विश्वविद्यालय में उच्च गुणवत्ता एवं विद्वत्ता के धनी शिक्षकों से एक अच्छा अकादमिक वातावरण निर्मित हुआ । विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय फलक पर ख्याति अर्जित हुई मैंने इसका हिस्सा बनकर हमेशा गौरवान्वित महसूस किया । संचालन डॉक्टर आशुतोष सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सचिन अग्रवाल ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ परमेंद्र विक्रम सिंह, राकेश उपाध्याय, डॉ सुशील कुमार, अनुपम अभिनव, नेहा विश्वकर्मा, सलोनी स्नेहा शिफा रितिका श्रेयांशी ज करिया आदि उपस्थित रहे।