बुलडोजर पर राजनीति: कपिल मिश्रा बोले- पहले गिरे वो कातिल बिल्डिंग, तेजस्वी ने कहा- अहम मुद्दों से हटाया जा रहा ध्यान

Getting your Trinity Audio player ready...

शाहीन बाग में निगम की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन

शाहीन बाग में अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई से सियासी पारा हाई हो गया है। भाजपा और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हैं। शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा की ओर से कहा गया कि आज जो लोग शाहीन बाग में बांग्लादेशी-रोहिंग्या के अवैध ठिकानों को बचाने के लिए सड़क पर लेट गए हैं, जनता भी जल्दी उनको लेटा देगी।

उधर, दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि आज से एक साल पहले ताहिर हुसैन की अवैध गैर कानूनी बिल्डिंग का इस्तेमाल हथियार की तरह किया गया था। इसी अवैध बिल्डिंग से बम, एसिड, गुलेल सब बरामद हुआ था। इसी बिल्डिंग में वीर आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या हुई। कृपया ताहिर हुसैन की अवैध बिल्डिंग गिराई जाए। मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में सबसे पहले बुलडोजर ताहिर हुसैन की अवैध कातिल बिल्डिंग पर चलना चाहिए। मैंने ताहिर हुसैन की बिल्डिंग को गिराने के लिए एलजी को लेटर लिखा है। ये बिल्डिंग अवैध है और इसका गिरना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *