हत्याकांड समेत चार मामलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई मुख्तार अंसारी की पेशी

Getting your Trinity Audio player ready...

मुख्तार अंसारी

विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए दिनेश कुमार चौरसिया की कोर्ट में में बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पेशी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई। इस दौरान राम सिंह मौर्या व सिपाही सतीश की हत्या और इसी मामले को लेकर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में पेशी हुई। हालांकि अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।

विशेष न्यायाधीश ने दोनों मामलों में सुनवाई के लिए 27 मई की तिथि तय की। वहीं फर्जी असलहा प्रकरण में की गई पैरवी तथा विधायक निधि के दुरुपयोग के मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी की पेशी  एसीजेएम एमपी/एमएलए कोर्ट श्वेता चौधरी की कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। मामले में आरोप तय होना है।

सुनवाई के दौरान मुख्तार के अधिवक्ता दारोगा सिंह ने दोनों मामलों मे आरोप पर बहस के लिए समय की मांग की।  एसीजेएम ने अगली सुनवाई के लिए 26 मई की तिथि नियत की। सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दारोगा सिंह उपस्थित रहे। इसमें तीन मामले दक्षिणटोला और एक सरायलखंसी थाना क्षेत्र का है।

 

इन मामलों में हो रही सुनवाई

अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा अशोक कुमार सिंह की तहरीर पर पांच नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध दक्षिण टोला थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसमें मुख्तार अंसारी सहित पांच लोगों को नामजद किया गया था। आरोप है कि 19 मार्च 2010  को अजय प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की हत्या के मामले के गवाह राम सिंह मौर्य और उनकी सुरक्षा में लगे सिपाही सतीश की तत्कालीन एआरटीओ कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में दोनों पक्षों की गवाही पूर्ण हो चुकी है। पत्रावली मे बहस होना है।

दूसरा मामला दक्षिणटोला थाना क्षेत्र का है। उपरोक्त मामले को आधार बनाकर दक्षिण टोला थाने मे गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी व अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई। इस मामले मे साक्ष्य की कार्यवाही चल रही है। तीसरा मामला भी दक्षिणटोला थाना क्षेत्र का है।

अभियोजन के अनुसार दक्षिण टोला थाना में तत्कालीन थानाध्यक्ष निहाल नंदन की तहरीर पर मुख्तार के विरुद्ध फर्जी असलहा प्रकरण में की गई पैरवी को आधार मानते हुए एफआईआर दर्ज हुआ था। जिसमें मुख्तार अंसारी सहित सात लोगों को आरोपी बनाया गया। उक्त मामले में शुक्रवार को एसीजेएम/ एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। इसमें आरोप तय होना है। चौथा मामला सरायलखंसी थाना क्षेत्र का है। विधायक निधि के दुरूपयोग के मामले में दर्ज मुकदमे मे मुख्तार अंसारी की पेशी हुई। मुख्तार के अधिवक्ता दारोगा सिंह ने दोनों मामलों मे आरोप पर बहस के लिए समय की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *