Getting your Trinity Audio player ready...
|
विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए दिनेश कुमार चौरसिया की कोर्ट में में बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पेशी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई। इस दौरान राम सिंह मौर्या व सिपाही सतीश की हत्या और इसी मामले को लेकर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में पेशी हुई। हालांकि अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।
विशेष न्यायाधीश ने दोनों मामलों में सुनवाई के लिए 27 मई की तिथि तय की। वहीं फर्जी असलहा प्रकरण में की गई पैरवी तथा विधायक निधि के दुरुपयोग के मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी की पेशी एसीजेएम एमपी/एमएलए कोर्ट श्वेता चौधरी की कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। मामले में आरोप तय होना है।
सुनवाई के दौरान मुख्तार के अधिवक्ता दारोगा सिंह ने दोनों मामलों मे आरोप पर बहस के लिए समय की मांग की। एसीजेएम ने अगली सुनवाई के लिए 26 मई की तिथि नियत की। सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दारोगा सिंह उपस्थित रहे। इसमें तीन मामले दक्षिणटोला और एक सरायलखंसी थाना क्षेत्र का है।