भारत बंद रहा बेअसर, उलमा और जिला प्रशासन की मेहनत रंग लाई, सोशल मीडिया से अफवाहों पर लगाया विराम

Getting your Trinity Audio player ready...

meerut news

मेरठ में सोशल मीडिया पर भारत बंद के एलान की अफवाह ही साबित हुई। शहर की कोतवाली स्थित शाही जामा मस्जिद और हापुड़ अड्डे पर इमलियान मस्जिद सहित मुख्य मस्जिदों में सुकून के साथ जुमे की नमाज अदा हुई। कहीं किसी तरीके का विरोध प्रदर्शन देखने को नहीं मिला।

शाही जामा मस्जिद पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने कहा भारत बंद की अफवाह को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मामले को लेकर अलर्ट मोड पर था। रात में ही शहरकाजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी से सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा सोशल मीडिया की भारत बंद की अफवाह को सोशल मीडिया के माध्यम से खंडन कर खत्म करने का काम किया गया।

समय रहते प्रशासन ने सतर्कता दिखाई और उलमाओं ने उसमे बखूबी साथ दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा शहरकाजी ने हुजूर स.अ. पर टिप्पणी लेकर रात में ही ज्ञापन दे दिया था। जिससे अच्छा प्रभाव पड़ा और मस्जिदों में नमाज सुकून से अदा की गई। उलमाओं के सात समन्वय बनाकर जिला व पुलिस प्रशासन ने अफवाह पर लगाम लगा दी।

शाही जामा मस्जिद के आसपास हिन्दू समाज की दुकाने बन्द रहीं
शाही जामा मस्जिद के आसपास हिन्दू समाज के लोगों ने एहतियात के तौर पर कुछ दुकाने बंद रखी। एक स्थानीय पान की दुकान खुली थी, दुकानदार ने बताया माहौल खराब होने का अंदेशा था, जिसके कारण कुछ दुकानदारों ने एहतियात के तौर पर दुकाने बन्द रखीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *