पूरी तरह ध्वस्त है बिजली व्यवस्था, सड़क पर फूट रहा आवाम का गुस्सा

Getting your Trinity Audio player ready...

अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
* सीतापुर यूपी के सभी शहरों को 24 घण्टे निर्बाध रूप से बिजली मुहैया कराने का सपना दिखाकर प्रचण्ड बहुमत के साथ विधान सभा चुनाव की वैतरणी पार करने वाली योगी सरकार के शासन काल में बिजली की कटौती एक बड़ी समस्या के तौर पर दिन-ब-दिन उभर कर सामने आ रही है। जब की प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ की तरफ से शहरों व ग्रामीण इलाकों में भरपूर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बहाल करने के शख़्त आदेश कई बार भरे मंचों से साफ तौर पर जारी कर चुके हैं। उसके बावजूद सरकार के फरमानों का असर मानों बिजली महकमें में जमें कई वर्षों से भ्र्ष्टाचार में लिप्त तमाम लापरवाह जिम्मेदारों की ओर से ज़मीनी स्तर पर कत्तई लागू नहीं किया जा रहा है।आवाम को 24 घण्टे बिजली आपूर्ति तो दूर की बात आज महज 4 घंटे की सप्लाई ब-मुश्किल से लोगों के हिस्से में मिल रही है। जिसको लेकर सीमावर्ती जिले सीतापुर व लहरपुर नगर की आवाम अब अपनी बुनियादी मांग को लेकर सड़क पर उतर अपने आक्रोश का प्रदर्शन प्रकट करना चाहिए है। इसी कड़ी में लहरपुर नगर के सैकड़ों लोगों लोगों को नगरी इलाकों में लगातार कट रही बिजली की समस्या से आहत होकर D.M कर्यालय से लगाकर बाहर स्थित नगर के विधुत उपखंड कार्यालय पावर हाऊस के सामने रोडजाम कर घण्टों बिजली विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना आक्रोश प्रकट करें। जिसकी भनक पाकर शायद मौके पर पहुँच कर उपखण्ड कार्यलाय के अधिकारी व जिलाधिकारी की टीम किसी तरह आक्रोशित लोगों को विधुतीकरण मामले में आश्वासन दें। नगर के पीड़ित लोगों का कहना है की जिले का व नगर का बिजली महकमा अपनी मनमानी पर उतर आया है और रोजाना रूटीन कटौती के नाम पर 18 से 20 घँटे लगातार बिजली की कटौती कर सरकार के दावों की हवा निकालने का काम कर रहा है। अगर इस समस्या का हल सरकार के तमाम जिम्मेदारों ने जल्द ही नहीं निकाला तो आगामी दिनों में यही समस्या सरकार और सिस्टम के लिए कहीं न कहीं एक बड़ी चुनौती का सवाल बन नाशूर का रूप अख्तियार कर सकती है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।**

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *