उपमुख्यमंत्री मा ब्रजेश पाठक जी से सचिवालय कक्ष में परिषद से सम्बद्ध स्वास्थ, चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण के संगठनों ने भेंट कर समस्या से अवगत कराया -अतुल मिश्रा

Getting your Trinity Audio player ready...

आज दिनांक 17 जून 2022 को कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष श्री वी पी मिश्रा ,महासचिव शशि कुमार मिश्र व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में परिषद से सम्बद्ध विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने माननीय उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी से सचिवालय में मुलाकात की व विभिन्न कर्मचारी संगठनों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री सुरेश रावत व महामंत्री श्री अतुल मिश्रा ने माननीय उपमुख्यमंत्री जी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक संवर्ग का कर्मचारी सरकार के निर्देशों पर रात दिन कार्य कर रहा है। कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारी ने अपनी जान हथेली पर रखकर कार्य किया न जाने कितने कर्मचारी कार्य के दौरान दिवंगत हुए ऐसे में कर्मचारी की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें उत्साहित किया जाना चाहिए था परंतु विभाग एवं शासन स्तर पर कर्मचारियों की अनेकों छोटी बड़ी समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं एवं विभागीय व शासन के अधिकारी उनके निराकरण पर रुचि नहीं ले रहे हैं जिस कारण कर्मचारियों में निराशा व्याप्त हो रही है।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने मुख्यमंत्री के समक्ष फार्मेसिस्टों की वेतन विसंगति, पदनाम परिवर्तन, चिकित्सकों की अनुपस्थिति में चिकित्सीय कार्य कर रहे फार्मेसिस्टों को विधिक मान्यता दिए जाने,पद सर्जन के मानकों में संशोधन किए जाने, फार्मासिस्ट की नियुक्ति हेतु न्यूनतम योग्यता भारत सरकार की भांति किए जाने, भारत सरकार में सीजीएचएस में कार्य कर रहे फार्मासिस्ट की भांति ए सी पी के साथ उच्च पदनाम भी प्रदान किए जाने आदि मांगों पर विस्तार से चर्चा कर उनके निराकरण की मांग की व उपमुख्यमंत्री जी द्वारा इन बिंदुओं पर शासन से पत्रावली तलब किए जाने के निर्देश जारी किये।
लैब टेक्नीशियन एसो के अध्यक्ष सुरेश रावत ने प्रयोगशाला सहायक की पदोन्नति प्रयोगशाला प्राविधिक के पद पर २५ % पद पर करने के निर्णय पर अनुरोध किया कि प्रयोगशाला सहायक के पदों का मर्जर एल टी के पदों में कर दिया जाये उससे एल टी के पदो की संख्या बढ़ेगी जिसका लाभ जनता को होगा व उनको ब्रिज कोर्स कराया जाये जिसपर मा up-mukhyamantri जी ने आश्वस्त किया कि प्रभावी कार्यवाही की जाएगी ।ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जी एम सिंह, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री उमेश मिश्रा ,मेडिकल कॉलेज कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विपिन त्यागी , एक्सरे टेक्निशियन संघ के अध्यक्ष राम मनोहर कुशवाहा,आर के पी सिंह ,बेसिक हेल्थ वर्कर एसो के अध्यक्ष धनंजय तिवारी ,सहायक मलेरिया अधिकारी संघ के अध्यक्ष रमेश ,डा राम मनोहर लोहिया संस्थान के अध्यक्ष अनिल कुमार ने अपने अपने संगठन में व्याप्त समस्याओं की ओर माननीय उपमुख्यमंत्री जी का ध्यान आकर्षित किया और व्याप्त समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की उप मुख्यमंत्री जी ने शासन स्तर से समस्त समस्याओं पर तत्काल पत्रावली मंगाने के निर्देश जारी किए एवं प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया शासन एवं विभागीय स्तर के अधिकारियों के साथ समस्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की वार्ता शीघ्र कराकर कर्मचारी की समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा।परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री जी से मांग की आवश्यक सेवाओं व कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल कर्मचारियों के नीतिगत स्थानांतरण न किए जाएं मात्र स्वयं के अनुरोध पर ही कर्मचारियों के स्थानांतरण किये जाए। कर्मचारियों की पदोन्नति ,पदनाम परिवर्तन की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जानी चाहिये चूकी इसमें वित्तीय भार नही पड़ना है ।माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया उनके स्तर से शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही संपन्न की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *