Getting your Trinity Audio player ready...
|
उमाकान्त श्रीवास्तव ब्यूरो
शाहजहांपुर : – – जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने 21जून 2022 को नियमित टीकाकरण एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा की जिसमें निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अत्यधिक कम लक्ष्य की प्राप्ति होने के कारण जनपद की स्थिति अत्यन्त असंतोषजनक पायी गयी है । जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान , प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुदागंज / कटरा तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ददरौल के प्रभारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। तथा कहा कि जनपद में शत – प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति कराते हुए एक सप्ताह में अवगत कराना सुनिश्चित करें।