Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर के गीडा में बनने वाले प्रदेश के पहले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेेजमेंट का भूमि पूजन अगले माह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट की डीपीआर तैयार कर ली गई है। इस सप्ताह इंस्टीट्यूट के लिए जमीन के बैनामे की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी।
बता दें कि पिछले वर्ष जुलाई में पिपराइच ब्लॉक के अगया गांव में पांच एकड़ जमीन इंस्टीट्यूट के नाम अंकित कर दी गई थी। मगर महाप्रबंधक पर्यटन विभाग ने इसे अनुपयोगी बताते हुए जिला प्रशासन को दूसरी जगह जमीन चिह्नित करने के लिए कहा था। इसपर तत्कालीन डीएम विजय किरन आनंद ने सीईओ गीडा को गीडा क्षेत्र में ही इंस्टीट्यूट के लिए जमीन तलाशने का निर्देश दिया था।
इसके बाद इंस्टीट्यूट के लिए गीडा कार्यालय के ठीक सामने छह एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई। जमीन के रजिस्ट्री की प्रक्रिया चल रही है। पर्यटन विभाग के मुताबिक इस सप्ताह के अंत तक जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखवाने की तैयारी में है।