गोरखपुर में सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

Getting your Trinity Audio player ready...

सांकेतिक तस्वीर

गोरखपुर जिले के बड़हलगंज में शुक्रवार सुबह सब्जी विक्रेता राजेंद्र दुबे (48) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र गांव में घूमकर सब्जी बेचने का काम करते थे। शुक्रवार सुबह सब्जी लेते हुए गांव में पहुंचे थे तभी बाइक सवार बदमाश आए और गोली मारकर फरार हो गए।मुंडन में डीजे बजाने पर तीन का सिर फोड़ा

वहीं गुलरिहा इलाके के नरायनपुर नंबर दो में मुंडन संस्कार के सहभोज में डीजे बजाने को लेकर बुधवार की रात जमकर मारपीट हो गई। मनबढ़ों ने मारपीट करने के साथ ही कुर्सियों को तोड़ दिया। बीच-बचाव करने गए तीन रिश्तेदारों का सिर फोड़ दिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, नरायनपुर नंबर दो निवासी महेंद्र के बेटे और बेटी का बुधवार को मुंडन संस्कार था। सहभोज में डीजे भी लगा था। रात दस बजे डीजे बंद कर दिया गया। आरोप है कि विशाल, वीरेंद्र, संदीप और जयहिंद पहुंच गए और जबरन डीजे बजाने की जिद पर अड़ गए। घरवालों ने मना किया तो मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने गए रिश्तेदार अभिषेक, जयराम और गोपाल को मनबढ़ों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी उमेश कुमार वाजपेयी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *