Getting your Trinity Audio player ready...
|
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बलूचों से अपील की है कि वे चीन समेत अन्य देशों के निवेशक मित्रों की सुरक्षा करें। उन्होंने अशांत बलूचिस्तान के ग्वादर के लोगों से कहा कि ये निवेशक गरीब लेकिन संसाधन संपन्न इस राज्य के विकास के लिए भारी निवेश कर रहे हैं। यदि उनकी सुरक्षा नहीं की तो यह लौट जाएंगे।
ग्वादर चीन द्वारा विकसित और संचालित पाकिस्तान का रणनीतिक बंदरगाह शहर है। यहां हाल ही में आतंकियों ने चीनी श्रमिकों व विदेशियों पर हमला किया था।अप्रैल में सत्ता में आने के बाद से पीएम शहबाज शरीफ ने दूसरी बार ग्वादर के प्रमुख क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने शुक्रवार को ग्वादर बिजनेस सेंटर में एक मछुआरों व अन्य लोगों की एक सभा को संबोधित किया।
पाकिस्तान को मुश्किल से निकाल रहे मित्र
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम शरीफ ने कहा कि मित्र देश पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है। चीन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की, कतर और अन्य देश 75 वर्षों से पाकिस्तान को वित्तीय और कूटनीतिक मदद और सहयोग दे रहे हैं और देश को मुश्किल समय से बाहर निकाल रहे हैं। शरीफ ने कहा कि यदि हम इन देशों के निवेशकों, इंजीनियरों और श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं, तो ये वापस चले जाएंगे।
चीन देगा 2.3 अरब डॉलर का कर्ज
पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि हालिया बीजिंग यात्रा के दौरान चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने उन्हें वित्तीय मदद और सहयोग का आश्वासन दिया था और दूसरे दिन एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत चीन पाकिस्तान को 2.3 अरब अमेरिकी डॉलर का सस्ता कर्जा प्रदान करेगा, जबकि सऊदी अरब और यूएई ने भी दी मदद है। इन देशों ने पाकिस्तान में निवेश के लिए और हमारे कृषि, उद्योग, ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए कोई शर्त नहीं रखी थी।
इंजीनियरों व कर्मचारियों को बना रहे निशाना
शरीफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान के विकास में मदद कर रहे उनके इंजीनियरों, कर्मचारियों और अन्य लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शरीफ ने ग्वादर में पांच साल पहले शुरू की गई विकास परियोजनाओं के पूरा होने में देरी पर भी नाराजगी जताई।